लखनऊ:
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने नगर पालिका कम्युनिटी हाल, मऊ में आयोजित महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं संविधान सभा सदस्य स्वर्गीय पंडित अलगू राय शास्त्री जी की जयंती समारोह में सहभागिता की। इस अवसर पर उन्होंने पंडित अलगू राय शास्त्री जी को नमन करते हुए कहा कि ऐसे महापुरुषों का जीवन और विचार आज भी लोकतंत्र, राष्ट्र निर्माण और सामाजिक चेतना को मजबूत करने का कार्य करते हैं।
अपने संबोधन में श्री शर्मा ने कहा कि मऊ का अतीत अत्यंत गौरवशाली रहा है, लेकिन एक समय राजनीतिक भटकाव के कारण जनपद को भारी नुकसान उठाना पड़ा और जो कार्य समय पर होने चाहिए थे, वे नहीं हो सके। एक दौर ऐसा भी आया जब मऊ पूरी तरह माफियाओं की गिरफ्त में चला गया था। इससे कानून व्यवस्था कमजोर हुई, शिक्षा और व्यापार प्रभावित हुए। वर्तमान सरकार की सख्त नीतियों, निर्णायक कार्रवाई और जीरो टॉलरेंस के चलते आज मऊ माफिया मुक्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि यह बदलाव केवल प्रशासन का नहीं, बल्कि जनता के विश्वास और सहयोग की जीत है। अब सभी को सजग रहते हुए इस उपलब्धि को स्थायी बनाना होगा, ताकि मऊ की पहचान भय नहीं बल्कि विकास और विश्वास से बने।
मंत्री श्री शर्मा ने विश्वास दिलाया कि अब मऊ के विकास को कोई रोक नहीं सकता। उन्होंने कहा कि पूर्व में शिक्षा का अवमूल्यन हुआ, जिसके कारण युवा पीढ़ी गलत रास्तों की ओर भटकती गई। वर्तमान सरकार बच्चों और युवाओं को अपराध के दलदल से निकालकर गुणवत्तापूर्ण और आधुनिक शिक्षा से जोड़ने के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि अमिला में आकांक्षी नगर विकास योजना के अंतर्गत एक भव्य डिजिटल लाइब्रेरी का लोकार्पण हो चुका है, जहां बच्चे आधुनिक तकनीक के माध्यम से अध्ययन कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने नगर पालिका परिषद मऊ में बनने वाली डिजिटल लाइब्रेरी का नामकरण पंडित श्याम नारायण पांडेय के नाम पर करने की घोषणा की और कहा कि यदि पंडित श्याम नारायण पांडेय न होते, तो महाराणा प्रताप इतिहास में उतनी मजबूती से अमर न हो पाते।
अपने संबोधन में मंत्री श्री शर्मा ने बहुउद्देशीय भवन ‘मंगलम’ तथा गायघाट के सुंदरीकरण कार्य का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं मऊ को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने के साथ-साथ उसकी सांस्कृतिक पहचान को भी सशक्त बनाएंगी। मऊ अब अराजकता या अपराध से नहीं, बल्कि शिक्षा,
संस्कृति और समग्र विकास के लिए जाना जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों सगुना सिंह, अभिमन्यु मल्ल, श्यामसुंदर मिश्र, हरगोविंद राय, रघुवर कुर्मी, अब्दुल लतीफ नोमानी, राजकिशोर गुप्ता, शारदानंद वर्मा, रामविलास पांडेय, बाबू उमराव सिंह सहित अन्य सेनानियों के परिजनों को मंत्री श्री शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान देश की आज़ादी के लिए किए गए त्याग और बलिदान के प्रति समाज की कृतज्ञता का प्रतीक है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राम जी उपाध्याय ने की। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मनोज राय, ऋषिकेश राय, अतुल राय, धनंजय सिंह, देव प्रकाश राय, सुजीत सिंह, हौसला प्रसाद उपाध्याय, शारदानंद, अमरेश पांडेय, रामाश्रय राय सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Current Media