Breaking News

राहुल की सदस्यता सम्बन्धी निर्णय कानूनी कम राजनीतिक ज्यादा- बृजलाल खाबरी

लखनऊ, । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की सदस्यता रद्द सम्बन्धी केन्द्र सरकार के निर्णय की सूचना मिलने पर प्रदेश के कांग्रेसजनों में व्यापक रोष उत्पन्न हो गया । राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने की सूचना मिलने पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मौजूद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी सहित सैकड़ों कांग्रेसजनों ने राजभवन की ओर कूच किया रास्ते में जगह-जगह बैरीकेटिंगों को तोड़ते हुए कांग्रेसजन एनेक्सी होते हुए राजभवन पहुंचे जहां भारी पुलिस बल द्वारा भारी बैरीकेड लगाकर कांग्रेसजनों को बल पूर्वक रोंक गया । वहां पर बृजलाल खाबरी सहित सैकड़ों कांग्रेसजनों ने धरना दिया और सैकड़ों कांग्रेसजनों ने राहुल गांधी जिन्दाबाद का नारा लगाते हुए जीपीओ पहुंच गए और गांधी प्रतिमा पर धरना प्रदर्शन करने लगे, कांग्रेस जनों ने वहां राम धुन गाया ।इसके उपरान्त पुलिस ने बल पूर्वक कांग्रेसजनों को गिरफ्तार किया।

राजभवन चैराहे एवं गांधी प्रतिमा पर बृजलाल खाबरी सहित प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, नकुल दुबे, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष शिव पाण्डेय, प्रशासन प्रभारी दिनेश सिंह, सुशील पासी, राजेश सिंह काली, संगठन सचिव अनिल यादव, सुबोध श्रीवास्तव, फिरोज अहमद खान, बृजेश सिंह, शाहनवाज मंगल आजमी, मीडिया संयोजक अशोक सिंह, प्रवक्ता कृष्णकांत पाण्डेय, हम्माम वहीद, कनिष्क पाण्डेय, जगदीश सिंह, विक्रम पाण्डेय, डॉ0 जियाराम वर्मा, जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी, कै0 बंशीधर मिश्रा, प्रज्ञा सिंह, सुनीता रावत, डा0 रेहान अहमद खान, सुशीला शर्मा, प्रभाकर मिश्रा, नितान्त सिंह, अमित श्रीवास्तव त्यागी, संजय मौर्य, शंकर यादव, बृजेन्द्र सिंह, विनोद यादव, आयुष यादव, विषम सिंह, शंकर यादव, वर्चस्व पाण्डेय, देवांश तिवारी, शिवम त्रिपाठी, अंकित तिवारी, समीर श्रीवास्तव, निशांत शुक्ला, डॉ0 सुधा मिश्रा, दीपक पाण्डेय, मुकेश अवस्थी, अनुराग दीक्षित, सहित उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जिलाध्शहर अध्यक्ष एवं सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसजनों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर बसों में भरकर अस्थाई जेल ईको गार्डेन ले जाया गया जिन्हें देर शाम छोड़ा गया।

About CM-Admin

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम में महिलाओं को किया गया जागरूक

करेंट मीडिया न्यूज़ शहज़ाद अहमद खान मलिहाबाद। त्रैमासिक अभियान के अंतर्गत ग्राम भदेसर मऊ थाना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *