वराणसी । भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की जाने मानी हीरोईन आकांक्षा दुबे एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में वाराणसी में थीं। शाम में वो सारनाथ में अपने होटल में गई थीं जिसके बाद होटल के कमरे से उनका शव बरामद हुआ है। वाराणसी के वरुणा जोन के डीसीपी ने ट्वीट किया है कि इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। आकांक्षा दुबे की मौत किस वजह से हुई है ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है। आकांक्षा दुबे की मौत से उनके फैंस में निराशा फैल गई और वह गहरे सदमें है ।
आकांक्षा दुबे ने भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के साथ म्यूजिक वीडियो में काम किया था. दोनों को पवन और शिल्पी राज के गाने ‘ये आरा कभी हारा नहीं….में साथ देखा गया. यही एक्ट्रेस का आखिरी गाना है। आकांक्षा का ये नया गाना 26 मार्च की सुबह ही रिलीज हुआ है 26 मार्च को एक्ट्रेस के फांसी लगाने की खबर भी सामने आई. ऐसे में फैन्स के लिए इस बात पर भरोसा करना मुश्किल हो रहा है कि जिस एक्ट्रेस को उन्होंने यूट्यूब पर कुछ घंटों पहले खुशी में नाचते देखा था, वो अब इस दुनिया में नहीं है।
Check Also
सर में लगी चोट के कारण घायल की 108 एंबुलेंस ने बचाई जान’
हाथरस । एंबुलेंस सेवा प्रतिदिन सैकड़ों गंभीर मरीजों की जान बचाने का काम कर रही …