लखनऊ ।
दारुल उलूम इक़रा मिश्री बगिया जल निगम रोड, बालागंज में जिन बच्चों ने क़ुरआन कंठस्थ (हाफ़िज़ा) किया आज उन बच्चों की दस्तारबंदी की गई । हाफ़िज़ा करने वाले बच्चों में फ़ज़ल, फ़ाज़िल, साकिब, अमान, अब्दुल्ला, ज़ैद, अनस आलम, हमज़ा रियाज़, मुज़म्मिल, हमज़ा रहे जिनका हाफ़ज़ा हाफ़िज़ मक़सूद नदवी और हाफ़िज़ एहतराम उल्ला ने पूरा कराया।
नदवतुल उलमा लखनऊ के मौलाना बिलाल हसनी नदवी ने बच्चों के पगड़ी बांध कर उनकी हौसलाफ़ज़ाई भी की । इस मौके पर मौलाना बिलाल हसनी नदवी ने कहा अल्लाह की ये बड़ी नेमत है कि बच्चों को क़ुरआन याद हुआ और अल्लाह ने इन बच्चों के सीने में बड़ी क़ीमती चीज़ महफ़ूज़ कर दी । सभी को चाहिए कि क़ुरआन को पढ़ें समझें और अल्लाह ने जो इसके ज़रिये ज़िंदगी जीने का तरीक़ा, इंसानियत व दीगर बातें कही हैं उसपर सभी को अमल करना चाहिए । उन्होंने कहा असल बात तो ये है कि अल्लाह की किताब को पढ़ कर उसमें बताई गई हिदायतों को दुनिया में फैलाना और करना है ।
इरफ़ानिया मदरसे के क़ारी इम्तियाज़ साहब ने कहा कि अल्लाह की अपने बंदे से ख़ुशी और रज़ामंदी इस बात में ही होती है कि वह अपने बंदे के सीने में क़ुरआन महफूज़ करता है। क़ुरआन की अहमियत इससे ही पता चलती है कि लाखों रुपयों के इंसान कपड़े पहन कर उनको इधर उधर फेंक देता है लेकिन जिसमे अल्लाह की किताब रखी जाती है वह कपड़ा यानी जुज़दान को वही इंसान सीने से लगाकर रखता है ।
मौलाना ख़ालिद ग़ाज़ीपुरी साहब ने हाफ़िज़ क़ुरआन हुए बच्चों के बेहतर मुस्तक़बिल की दुआएँ देते हुए बच्चों के माँ बाप की तारीफ़ की कि उन्होंने ज़िंदगी में ये बहुत ही अहम काम किया ।
मदरसा दारूल उलूम इक़रा के बानी और सरपरस्त मौलाना मक़सूद साहब ने बच्चों को दुआएँ देते हुए कहा कि इन बच्चों के वालिदैन की जितनी तारीफ़ की जाए कम है जिन्होंने अपने बच्चों को दिनी और दुनयावी तालीम देने में कोई कसर बाक़ी नहीं रखी । उन्होंने कहा आज दस बच्चों ने हाफ़िज़ा किया कल ये गिनती इंशाअल्लाह और बढ़ेगी । साथ ही मौलाना ने आये हुए सभी मेहमानों और मीडिया का शुक्रिया अदा किया ।