“रमज़ान का चांद नज़र आया”

लखनऊ । पूरी दुनिया के मुसलमानों के लिए सबसे पाक महीने की शुरुआत हो गई । आज भारत में चाद देखा गया । अब पूरे महीने मुसलमान अपना वक्त ज्यादादतर इबादत मंे गुज़ारेंगे । मरकज़ी चांद कमेटी फरंगी महल के सदर व इमाम ईदगाह जनाब खालिद रशीद फरंगी महली ने एलान करते हुए बताया कि 29 शाबान 1445 हि0 मुताबिक 11 मार्च 2024 को चांद हो गया ।
पहला रोज़ा 12 मार्च को होगा ।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

“अजीमुश्शान जलसे का आयोजन”

मलिहाबाद। मलिहाबाद के मोहल्ला मोहम्मद टोला में एक नूरानी जलसा व मिलादे मुस्तफा मुनाअकिद की …

Leave a Reply

Your email address will not be published.