Breaking News

“आसाराम प्रकरण के मामले में कथित वीडियो वायरल”

शाहजहांपुर । अभिनय गुप्ता । उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में कथावाचक आसाराम प्रकरण मैं सोशल साइट पर पीड़िता के पिता का कथितरूप से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पीड़िता के पिता को यह कहते हुए दिखाया गया है कि ‘‘हमें माफ कर दो, मेरी लड़की ने झूठा आरोप लगाया है‘‘

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक व्यक्ति के सामने टीवी चैनलों की आईडी लगी हुई है और वह कह रहा है कि हम 9 तारीख को जोधपुर गए थे 10 तारीख को तीन चार हजार की भीड़ में आसाराम बापू ने सत्संग भंडारा में प्रसाद दिया, वहीं वायरल वीडियो में छापा गया है कि ‘‘जिस लड़की ने आसाराम बापू पर आरोप लगाया उसके पिता का बयान आया सामने‘‘

वीडियो में नीचे यह भी लिखा है कि ‘‘हमें माफ करें मेरी लड़की ने झूठा आरोप लगाया है आसाराम बापू पर‘‘

पीड़िता के पिता ने बुधवार को करंट मीडिया को बताया कि आसाराम बापू के अनुयायियों द्वारा हमें नीचा दिखाने के लिए यह प्रोपोगंडा किया जा रहा है हमारा वीडियो नहीं है और ना ही हमने ऐसा कोई बयान दिया है वीडियो में जो व्यक्ति पीड़िता का पिता बन कर बात कर रहा है उसका हुलिया तथा आवाज में भी काफी भिन्नता है।

उन्होंने कहा कि हमने यह शिकायत पुलिस में दी है वह चाहते हैं की जिसने फर्जी वीडियो वायरल की है उसके विरुद्ध कड़ी करवाई की जाये।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बुधवार को करंट मीडिया को बताया कि उन्हें जैसे ही मामले की जानकारी हुई उन्होंने तत्काल ही कोतवाली प्रभारी को पीड़िता के घर भेजा जहां पीड़िता के पिता ने लिखित रूप से अवगत कराया कि वायरल वीडियो उनका नहीं है यह एक साजिश के तहत वायरल किया गया है।

उन्होंने कहा कि हम मामले को देख रहे हैं और वायरल वीडियो कहां से आया है इसकी जांच की जा रही है।

आपको बता दें कि 81 वर्षीय आसाराम बापू ने 2013 में शाहजहांपुर की एक नाबालिग के साथ अपने जोधपुर आश्रम में दुष्कर्म किया था और उन्हें 2019 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी जिसके बाद से आसाराम बापू जेल में बंद है।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

बच्चियां एवं महिलाएं आयरन की गोली व नींबू पानी का नियमित सेवन करें – जिलाधिकारी

शाहजहांपुर। मो0आफाक । जनपद में सक्षम नारी अभियान एवं मिशन शक्ति के पांचवे चरण के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *