राज्यपाल ने शाहजहांपुर में सफाई कर्मियों और बच्चों को सम्मानित किया

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज अपने एक दिवसीय शाहजहांपुर भ्रमण के दौरान अखिल भारतीय सफाई मजदूर गरीब उत्थान यूनियन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सफाई कर्मियों व बच्चों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए राज्यपाल जी ने कहा पिछले 10 साल से माननीय प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छता अभियान की शुरूआत की गयी है। उन्होने कहा कि आने वाली पीढ़ी में सफाई की आदत डाली जाए। रास्ते में आते जाते समय कहीं भी कूड़ा कचरा ना फेंके। उन्होंने बच्चों, सफाई कर्मचारियों एवं शिक्षकों से विशेष रूप से कहा कि साफ सफाई एवं स्वच्छता रखना बहुत जरूरी है।
अपने सम्बोधन में उन्होंने प्रत्येक बच्चे के लिए शिक्षा को आवश्यक बताया और बच्चों की समुचित शिक्षा व्यवस्था पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों तथा समाज सेवकों को उनके दायित्वों के प्रति सक्रिय रहकर कार्य करने पर जोर देते हुए कहा कि जो भी जिम्मेदारियां दी गई हैं, उन्हें अच्छे ढंग से निभाएं। जनपद भ्रमण में राज्यपाल जी ने जनपद के प्रसिद्ध हनुमत धाम पहुंचकर पूजा-अर्चना भी की।
इस अवसर पर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री के.सी. मिश्रा, जनपद शाहजहाँपुर की महापौर सुश्री अर्चना वर्मा तथा अन्य गणमान्य उपस्थित रहे

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

मस्जिद और मदरसों को अब आगे बढ़कर समाज के लिए ज्यादा जिम्मेदारी निभानी चाहिए – मकसूद अंसारी

लखनऊ। मुस्लिम समाज आर्थिक रुप से काफी कमज़ोर है यह बात सच्चर कमेटी की रिपार्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published.