शाहजहांपुर। मो0 आफाक । वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने 2024-25 का आम बजट मंगलवार को संसद में पेश कर दिया है। भाजपा से मा0 राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया ने बताया कि यह विकसित भारत के संकल्प के अनुरूप विकास को समर्पित बजट है। इस बजट में महिलाओं के लिए तीन लाख करोड़ रुपये , युवाओं को रोज़गार, किसान की आय बढ़ाने और गरीब को राहत देने के कई एलान किए गए हैं। इस बजट में ग़रीबों के लिए संवेदना है और भविष्य के लिए दृष्टि भी। यह भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने की मजबूत नींव रखेगा। यह बजट बेहतर है और हमारी अपेक्षाओं से भी अधिक है।
