बैरुत । इजराईल की जंग जबसे शुरु हुई है तबसे वह लगातार भयानक होती जा रही है । इसके साथ ही उसका दायरा भी बढ़ रहा है । इजराईल के हमलों में हज़ारों बच्चों और औरतों की मौत फिलस्तीन में हो चुुकी है । अब इजराईल ने लेबनान को भी खंडर बनाने की नियत से कार्पेट बॉम्बिंग शुरु की है जिसमें 500 से अधिक आम लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें बड़ी तादाद में बच्चे और औरतें हैं । लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय कहा है कि उनके देश में जो हो रहा है वो जनसंहार है। लेबनान में पिछले दो दिनों से जारी इसराइली हमलों के बाद से अस्पतालों में घायलों की बाढ़ आ गई हैं।
Check Also
वक़्फ़ संशोधन क़ानून पर मायावती ने सरकार से पुनर्विचार की करी मांग
लखनऊ। वक़्फ़ संशोधन क़ानून जबसे पास हुआ है तबसे पूरे देश के मुस्लिमों की बेचैनी …