बैरुत । इजराईल की जंग जबसे शुरु हुई है तबसे वह लगातार भयानक होती जा रही है । इसके साथ ही उसका दायरा भी बढ़ रहा है । इजराईल के हमलों में हज़ारों बच्चों और औरतों की मौत फिलस्तीन में हो चुुकी है । अब इजराईल ने लेबनान को भी खंडर बनाने की नियत से कार्पेट बॉम्बिंग शुरु की है जिसमें 500 से अधिक आम लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें बड़ी तादाद में बच्चे और औरतें हैं । लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय कहा है कि उनके देश में जो हो रहा है वो जनसंहार है। लेबनान में पिछले दो दिनों से जारी इसराइली हमलों के बाद से अस्पतालों में घायलों की बाढ़ आ गई हैं।
Check Also
मोहन भागवत पर टिप्पणी मामले में राहुल गांधी के खिलाफ़ एफ़आईआर
नई दिल्ली । लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर असम पुलिस ने एक मामला …