Breaking News

वक्फ संशोधन अधिनियम 2024 को वापस लेने की मांग

शाहजहांपुर। मो0 आफाक। सरकार द्वारा लाए जा रहे वक्फ संशोधन बिल को लेकर पूरे देश में मुसलमानों द्वारा लगातार एतराज व एहतिजाज किया जा रहा है । इसी सिलसिले में जिला शाहजहॉंपर में वक्फ संशोधन को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजल किया गया जिसमें अध्यक्ष मौलाना हुजूर अहमद मंजरी , इमाम जामा मस्जिद, मौलाना डॉक्टर यासीन अली उस्मानी सेक्रेटरी, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के संरक्षक तथा सैयद कासिम रजा सेक्रेटरी ईदगाह की प्रबंधन समिति के संयोजन में तहफ्फूज़ औकाफ कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें वक्फ संशोधन अधिनियम 2024 बिल का जोरदार विरोध किया गया और राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा गया।
ज्ञापन में मांग की गई है कि प्रस्तावित वक्फ संशोधन अधिनियम 2024 को जनहित में वापस लिया जाए इसकी मांग की गई। साथ ही महामहिमा राष्ट्रपति महोदया से मस्जिदों, मजारों, खानक़ाहों, मदरसों आदि की पूर्ण सुरक्षा एवं संरक्षण प्रदान किये जाने की मांग की गई।
कॉन्फ्रेंस में समाजवादी पार्टी व कांग्रेस पार्टी के अन्य जिलों से आए नेताओं व स्थानीय नेताओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में आम लोगों ने शिरकत कर वक्फ संशोधन अधिनियम 2024 बिल को वापस किए जाने की मांग की। ईदगगाह की प्रबंधन समिति के सेक्रेटरी सैयद कासिम रज़ा ने मंच से ज्ञापन को पढ़कर सुनाया।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

बच्चियां एवं महिलाएं आयरन की गोली व नींबू पानी का नियमित सेवन करें – जिलाधिकारी

शाहजहांपुर। मो0आफाक । जनपद में सक्षम नारी अभियान एवं मिशन शक्ति के पांचवे चरण के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *