लखनऊ। प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा व मार्गदर्शन से परम्परागत खेलों को बढ़ावा दिये जाने के उद्देश्य से राजभवन, उत्तर प्रदेश में आयोजित किये जा रहेे परम्परागत खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन बालक वर्ग में कबड्डी, बालक-बालिका वर्ग में कलर बाल प्रतियोगिता, बालक व पुरूष वर्ग की 25-50 मीटर लंगड़ी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन तथा आज तीसरे दिन कैरम पुरूष वर्ग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
उल्लेखनीय है कि विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी राजभवन में परंपरागत खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ राज्यपाल जी द्वारा 03 जनवरी, 2025 को किया गया था। सभी खेल स्पर्धाओं में प्रतिभागियों द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है। आयोजित प्रतियोगिता से प्रतिभागियों में सकारात्मक खेल भावना का विकास व प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण का निर्माण हो रहा है।
इस अवसर पर राजभवन के अधिकारी/कर्मचारीगण, प्रतिभागी व अध्यासितगण उपस्थित रहे।
Check Also
फार्मर रजिस्ट्री के लिए रात्रिकालीन विशेष अभियान का आयोजन
मलिहाबाद। शहज़ाद अहमद खान । कृषि विभाग द्वारा 6 जनवरी को किसानों की फार्मर रजिस्ट्री …