Breaking News

मायावती ने अपने 69वें जन्मदिन को जन-कल्याणकारी दिवस के रुप में मनाया

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बी.एस.पी.) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की चार बार रहीं मुख्यमंत्री मायावती ने अपने 69वें जन्मदिन के शुभ अवसर पर मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा । कि मैं मीडिया बन्धुओं को व पूरे देशवासियों को तथा बी.एस.पी. के सभी छोटे-बड़े पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं आदि को भी नववर्ष सन् 2025 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें देती हूँ। साथ ही कुदरत से यह भी कामना करती हूँ कि अपने देश में यह नववर्ष इन सभी की ज़िन्दगी में ख़ूब ख़ुशहाली व तरक़्क़ी लाये।
मायावती ने कहा कि 15 जनवरी को पूरे देशभर में पार्टी के लोग, मेरा जन्मदिन विशेषकर इसे जन-कल्याणकारी दिवस (च्मवचसमे ॅमसंितम कंल) के रूप में मनाते हैं और इस दौरान् उन जन-कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अपने लोगों को बतातें है, जिन्हें यहाँ यू.पी. में चार बार मेरे नेतृत्व में रही बी.एस.पी. की सरकार में शुरू व लागू भी किया गया है जिनसे फिर यू.पी. के ख़ासकर ग़रीबों, दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्गों, मुस्लिम व अन्य अक़लियतों की स्थिति में (अधिकांशः मामलों मंे) काफी बदलाव भी (सुधार) आया है और अब उन योजनाओं की देश में दूसरी पार्टियों की राज्य सरकारें भी काफी नकल कर रही है, लेकिन इन लोगों के प्रति उनकी नीति व नीयत साफ नहीं होने की वजह से फिर ये सरकारें इन्हें कोई विशेष लाभ नहीं दे पा रही हैं।

  • इतना ही नहीं बल्कि मेरी सरकार द्वारा यहाँ मज़दूरों, बेरोज़गारों, किसानों, व्यापारियों व अन्य मेहनतकश लोगों के साथ ही, युवाओं, छात्राओं, महिलाओं, बुजुर्गों एवं विकलांगों आदि के हितोें में भी अनेकों नई-नई जनकल्याणकारी योजनायें शुरू व लागू भी की गई है, जिनसे इन्हें काफी लाभ पहुँचा है और जिनसे प्रेरित होकर अब पार्टी के लोग यहाँ फिर से यू.पी. में व यू.पी. की तरह पूरे देश में भी ऐसी ही जन-कल्याणकारी सरकार बनाने के लिए पूरे जी-जान से लगे हैं और यदि इसके लिए पार्टी द्वारा किये गये कार्यों के प्रति इनकी पूरी ईमानदारी व निष्ठा आदि होती है तो फिर यही मेरे जन्मदिन पर इनका हमेशा यह विशेष तोहफा भी होगा। इस उम्मीद के साथ ही अब मैं अपनी पार्टी के ऐसे सभी छोटे-बड़े पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं शुभचिन्तकांे आदि का भी हार्दिक दिल से आभार एवं शुक्रिया अदा करती हूँ जो इसी सोच व धारणा के तहत् ही मेरा जन्म-दिन मना रहे हैं।

साथ ही इस अवसर पर परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर एवं मान्यवर श्री कांशीराम जी के कारवाँ को आगे बढ़ाने के लिए बी.एस.पी. को पूरे तन, मन, धन से सहयोग करने का अपना संकल्प भी दोहरा रहे हैं और अब उनका बढ़-चढ़ कर यही नारा है ’’बाबा साहेब का मिशन अधूरा- बी.एस.पी. करेगी पूरा, मा. बहनजी करेंगी पूरा’’ जो बड़े-बड़े पूंजीपतियों व धन्नासेठों के धनबल पर नहीं बल्कि बहुजन समाज के गरीब एवं अन्य स्वाभिमानी मेहनतकश समाज के लोगों के खून-पसीने की कमाई के अंशदान से ही पूरा होगा।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

डोनाल्ड ट्रंप ने लॉन्च की अपनी क्रिप्टोकरेंसी

वशिंगटन। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हमेशा से कुछ नया करने के लिए जाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published.