मलिहाबाद । शहजाद अहमद खान । आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास से सम्बन्धित विकास की समुचित जानकारी हेतु 40 सहायक अनुभाग अधिकारियों (एएसओ) की टीम ने विकास खण्ड मलिहाबाद की ग्राम पंचायत रुसैना का भ्रमण कर वहा कराए गये विकास कार्यों का जायजा लिया।
केन्द्रीय सचिवालय तथा प्रबन्ध संस्थान, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग भारत सरकार के आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास से सम्बन्धित विकास की समुचित जानकारी लेने हेतु 40 सहायक अनुभाग अधिकारियों (एएसओ) की टीम ने ग्राम पंचायत रुसैना पहुंच कर ग्राम पंचायत में कराये गये पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय, एस.एस.जी सेड, अन्नपूर्णा भवन, आरआरसी सेंटर,,अमृत सरोवर, मनरेगा योजना से कराए गये कार्यों का भ्रमण कर उसकी गुणवत्ता की जानकारी ली। इस अवसर पर अपर निदेशक एसआईआरडी के डॉ0 एसके सिंह ने कहा गांवों के लोगों को शहरी लोगों की तरह सुविधाएं मिलें इसके लिये सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने ग्राम प्रधान सुरसती व सचिव संदीप कश्यप की सराहना करते हुऐ ऐसे ही विकास कार्यों को करने की बात कही। गांवों की साफ सफाई में लोगों से भी सहयोग करने की बात कही।
इस अवसर पर मुख्य रूप से खण्ड विकास अधिकारी रवीन्द्र मिश्रा, एडीओ आईएसबी कृष्ण कुमार, एडीओ एग्रीकल्चर मानवेन्द्र सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी जिया श्याम, सचिव ब्रजेश वर्मा, रामकृष्ण पटेल, रोजगार सेवक मनीष कुमार, पंचायत सहायक, बीसी सखी, सुनील कुमार, नंदकिशोर सहित गांव के दर्जनों लोग मौजूद रहे।
