सुल्तानपुर । इस समय राहुल गांधी जो भी काम कर रहे हैं वह सुखर््िाया बन रहा है । इसी सिलसिले में राहुल गांधी ने जो चप्पल सिली वह इस समय राष्ट्रीय स्तर पर खबर बनी हुई है । मामला है उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर की ज़िला अदालत के बाहर छोटी-सी दुकान के सहारे रामचेत मोची बमुश्किल अपना गुज़ारा कर पाते हैं। लेकिन 26 जुलाई के बाद से रामचेत मोची का नाम पूरे देश लोग जानने लगे हैं । दरअसल, इसी दिन लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी उनकी दुकान पर रुके और वहां कुछ जूते-चप्पलों को सिलाई में हाथ आज़माया।
राहुल गांधी रामचेत मोची के पास करीब आधे घंटे तक ठहरे और जूते-चप्पल को सिलने जैसा जटिल काम सीखा. इसके अगले ही दिन रामचेत मोची को राहुल गांधी की ओर से तोहफ़े में जूते-चप्पलों की सिलाई के लिए एक इलेक्ट्रिक मशीन मिली।
अब राहुल गांधी की सिली चप्पल को बेचने के लिए रामचेत मोची को 10 लाख रुपये तक की पेशकश हो रही है लेकिन वह इसे बेचने को हरगिज़ तैयार नहीं हैं। रामचेत का कहना है कि वो इन चप्पलों को फ्रेम करवाकर जीवनभर यादगार के तौर पर अपने पास रखेंगे. रामचेत भले ही चप्पल बेचने से इनकार कर रहे हों, राहुल गांधी के हाथों से सिली गई चप्पल के दाम चढ़ते जा रहे हैं।
सुल्तानपुर सिटी में रहने वाले एक बुज़ुर्ग संकटा प्रसाद त्रिपाठी कहते हैं कि रामचेत मोची को राहुल की सिली चप्पलों को बेचने के लिए अलग-अलग जगहों से ऑफ़र आ रहे हैं लेकिन वह इसे न बेचने के अपने फ़ैसले पर कायम हैं।
रामचेत मोची कहते हैं, पहले ही दिन मुझे एक लाख रुपये का ऑफ़र मिला था. लेकिन जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं इसकी बोली बढ़ती जा रही है। अभी आख़िरी ऑफ़र 10 लाख रुपये का मिला था।