लखनऊ:देश में व्याप्त भ्रष्ट राजनीतिक व्यवस्था पर अंकुश लगाकर एक साफ सुथरे ईमानदार राजनैतिक माहौल का वातावरण बनाने के लिए बुधवार को गोमतीनगर स्थित पारसनाथ प्लानेट टावर -3 में मतदाता जागरूकता चेतना मंच के गठन को लेकर एक कोर कमेटी की बैठक आहूत की गयी, जिसमे सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सभी लोकसभा ,विधानसभा क्षत्रों में मतदाता जागरूकता चेतना मंच का गठन किया जाए ताकि मंच, देश के कोने कोने में पहुंचकर आम मतदाता को देश के सर्वागीण विकास हेतु सामाजिक स्तर पर युवाओं को राजनैतिक समझ और उनके मताधिकार को लेकर जागरूक कर सकें। बैठक की अध्यक्षता प्रवीण पाठक ने की.
, इस बैठक में मेरठ ,,कानपुर ,उरई ,वाराणसी ,देवरिया, सुल्तानपुर, लखनऊ आदि शहरो से समाजसेवा से जुड़े लोगों ने भाग लिया एवं पूरी ईमानदारी के साथ इस मुहीम को फलीभूत करने के लिए अपील की ताकि हम देश के उन करोड़ों मतदाताओं की आँख खोलने का काम कर सकें ,जो किसी प्रलोभन ,लालच या दवाव में आकर गलत जन प्रतिनिधि को चुन कर 5 साल तक कोसकर आगे अपना और अपनी अगली पीढ़ी का भविष्य अंधकार में डालने का काम करते है। बैठक में इस मुहीम की अगुवाई करने वाले प्रवीण पाठक ने कहा कि मतदाताओं को उनके अधिकार और वोट की ताकत के बारे में पूरी जानकारी देकर उन्हें सही वोट करने के लिए जागरूक करने की जरुरत है। ताकि उन्हें पछताना न पड़े। इसके लिए हम सभी को मिलकर देश के प्रत्येक लोकसभा ,विधानसभा क्षत्रों में ‘‘मतदाता जागरूकता चेतना मंच‘‘ इकाई का गठन करने की सख्त जरुरत है. ताकि हम सभी कम समय में इस मुहीम को आगे बढ़ा सकें। श्री पाठक ने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान एक महत्वपूर्ण पहल है जो लोकतंत्र की मजबूती के लिए आवश्यक है। यह अभियान लोगों को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक करता है और उन्हें वोट डालने की प्रक्रिया के बारे में शिक्षित करता है। इसके माध्यम से समाज को लोकतंत्र में भाग लेने का महत्व समझाया जाता है। वहीँ दूसरी ओर वाराणसी से आये भारतभूषण ने कहा कि मतदान करना किसी भी लोकतंत्र में उस नागरिक का अधिकार ही नहीं बल्कि नैतिक कर्तव्य भी है। जब कोई नागरिक मतदान करके अपने कर्तव्य को निभाता है तो वह अपनी चुनी हुई सरकार से सवाल भी पूछ सकता है।इसलिए पहले मतदान करके अपने लोकतांत्रिक दायित्व को निभाएं फिर लोकतंत्र में स्वतंत्र भाव से जीने का सोचें। जीतेन्द्र पाठक ने कहा कि कोई भी काम असंभव नहीं है। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए समय- समय पर निर्वाचन आयोग और अन्य सरकारी संगठन भी ऐसे मुहीम से जुड़े गैर लाभकारी संगठनों को फण्ड उपलब्ध करवाती है .ताकि अधिक से अधिक लोग अपने मतदान का सदुपयोग कर एक अच्छी सरकार चुनें जो हम सबके अच्छे भविष्य के लिए सकारत्मक दिशा की ओर काम करे। अंत में सभा में उपस्थित सभी वक्ताओं ने एक सुर में यह निर्णय लिया कि इस मुहिम को किसी भी तरह आगे ले जाना है ताकि देश में स्वच्छ राजनीती का वातावरण बने और अच्छे जन प्रतिनिधियों को चुनकर अपना कर्तव्य निभाएं। जल्दी ही बैठक की अगली तारीख तय की जाएगी जो सभी सदस्यों को उनके कांटेक्ट नंबर पर बता दी जाएगी
Check Also
कुंभ की तैयारियों पर अखिलेश ने उठाए सवाल
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार लगातार इस बात का प्रचार कर रही है कि वह इस …