हैदराबाद । आंध्र प्रदेश के 3 हज़ार एकड़ में फैली फार्मा फैक्टरियों में से एक में भयानक दुर्घटना हो गई जिसमें 16 लोगों की मौत हो चुकी है। अनाकापल्ली ज़िले में एसईज़ेड इलाके में एस्सेन्टिया एडवांस्ड साइंस प्राइवेट लिमिटेड में बुधवार को रिएक्टर में विस्फ़ोट की वजह से इमारत का एक हिस्सा ढह गया ।
आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण ने अपने शोक संदेश में बताया है कि इस धमाके में मरने वालों की संख्या 16 हो गई है।
इस हादसे में बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं. हादसा जितना बड़ा है, उसे देखते हुए मरने वालों की संख्या बढ़ने की भी आशंका जताई गई है. ये मामला अच्युतापुरम स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन की एक फार्मा कंपनी का है। दोपहर में ख़ाने के समय एक ज़ोरदार धमाका हुआ और चारों ओर घना धुआं फैल गया। कई कर्मचारी मलबे में दब गए हैं। हादसे के वक्त फ़ैक्ट्री में 300 से अधिक लोग मौजूद थे। घायलों को इलाज के लिए पास के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि ये विस्फ़ोट रिएक्टर में हुआ, जिससे इमारत की एक मंज़िल ढह गई. इसलिए मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने का निर्देश भी दिया। अगर ज़रूरत पड़ी तो घायलों को निकालने के लिए एयर एंबुलेंस का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
Check Also
जज शेखर यादव के बयान के बारे में ओवैसी ने क्या कहा?
नई दिल्ली । ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट …