लखनऊ । भारतीय राजनीतिज्ञ, युवाओं के प्रेरणास्रोत स्व0 संजय गांधी जी की पुण्यतिथि के मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय -पूर्व मंत्री ने स्व0 संजय गांधी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर श्री राय ने कहा कि स्व0 संजय गांधी जी बहुत ही प्रतिभाशील एवं ऊर्जावान युवा नेता थे। थोडे़ ही समय में उन्होंने देश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लिया था। उनकी लोकप्रियता का आलम यह था कि वह जिधर जाते थे, नौजवानों की फौज उनके पीछे चल पड़ती थी।
श्री राय ने कहा कि संजय गांधी जी ने समय से पहले ही आने वाले समय की चुनौतियों और जरूरतों को समझ लिया था। एक तरफ उन्होंने पर्यावरण को बचाने के लिए पूरे देश में वृक्षारोपण अभियान चलाया तो वहीं दूसरी तरफ शहरों समेत तमाम सड़कों के चौड़ीकरण का अभियान चलाया। उनके द्वारा चौड़ी कराई गई सड़कें वर्तमान समय में बढ़ते हुए यातायात के काम आ रही हैं।
श्री राय ने कहा कि स्व0 संजय गांधी जी ने तभी समझ लिया था कि देश को तरक्की करना है तो देश की जनसंख्या को नियंत्रित करना पड़ेगा और इसके लिए उन्होंने सफल अभियान भी चलाया था।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश सिंह, मीडिया विभाग के चेयरमैन डॉ0 सीपी राय-पूर्व मंत्री, प्रदेश प्रवक्ता डॉ0 उमा शंकर पाण्डेय, वरिष्ठ कांग्रेस नेता द्विजेन्द्र त्रिपाठी, बीरेन्द्र मदान, अमरनाथ अग्रवाल, कृष्णकांत पाण्डेय, विजय बहादुर, बृजेन्द्र सिंह, चन्द्रशेखर मिश्रा, डॉ0 अमित राय, नरेन्द्र त्रिपाठी, बदरे आलम, आर्यन मिश्रा, डॉ0 श्रवण गुप्ता आदि ने भी स्व0 संजय गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
Current Media