लखनऊ । एमपीएमएलए कोर्ट में मानहानि केस में पेश होने के लिए राहुल गांधी अदालत में पेश होने के लिए लखनऊ पहुंचे । लखनऊ पहंचने पर कांग्रेस नेताओं ने राहुल् का स्वागत किया । जिसमें मुख्य रुप से कांग्रेस कार्यकताओं के साथ-साथ वरिष्ठ नेता शामिल रहे । कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, राज्यसभा में उपनेता प्रमोद तिवारी, राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे, राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर, नेता विरोधीदल आराधना मिश्रा मोना, सांसद किशोरी लाल शर्मा, तनुज पुनिया, सांसद राकेश राठौर, प्रदेश महासचिव मुकेश चौहान, प्रवक्ता अंशू अवस्थी, सहित अन्य नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
