मलिहाबाद/लखनऊ। शहज़ाद अहमद खान। अयोध्या के थाना रौनाही के एक गांव निवासिनी युवती (30) सोमवार को एग्जाम देने वाराणसी गयी थी। जहां से वह बीती देर रात करीब डेढ़ बजे आलमबाग लखनऊ बस स्टेशन पर उतरकर चिनहट में रह रहे अपने भाई के घर जाने के लिये आटो रिक्शा पकड़ जानें लगी। जब युवती का फोन बंद हो गया और वह अपने भाई के घर नहीं पहुंची तो भाई ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। जिसके बाद आलमबाग व मलिहाबाद पुलिस हरकत में आ गयी। जिसके बाद बुधवार तड़के करीब 4 बजे मलिहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम वाजिदनगर के पास साधन सहकारी समिति के पीछे एक बाग में मरणासन्न हालत में पड़ी मिली। मलिहाबाद पुलिस घायलावस्था में युवती को केजीएमयू लखनऊ ले गयी, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतका के भाई के अनुसार आलमबाग बस स्टेशन से उसकी बहन से लगातार बात होती रही थी। इसी बीच जब आटो रिक्शा चालक उसे अनजान रास्ते ले जानें लगा तो मृतका के भाई ने उसकी लोकेशन मांग ली। लोकेशन जब उसकी मलिहाबाद क्षेत्र के नयाखेड़ा के पास दिखाई दी और फोन बंद बताने लगा तब उसके भाई ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद युवती की लास्ट लोकेशन के आधार पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच सकी। मृतका के भाई ने आशंका जताई है कि आटोचालक ने उसकी बहन को सुनसान स्थान पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म कर दुपट्टे से गला कस हत्या कर उसे डाल दिया। युवती के भाई ने बताया कि जब उसकी बहन मरणासन्न हालत में मिली थी तब उसके बदन के सोने चांदी के आभूषण सहित मोबाइल फोन गायब था। साथ ही घटनास्थल पर संघर्ष के निशान है। जिससे प्रतीत होता है कि युवती के साथ पहले मारपीट भी हुयी है।
इस संबंध में डीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव का कहना है कि मृतका के भाई की तहरीर पर मलिहाबाद थाने पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया। घटना के खुलासे के लिये सर्विलांस सहित पुलिस की कई टीमें गठित कर दी गयी है। सर्विलांस की टीम बीटीएस सिस्टम के मदद से घटना स्थल पर मोबाइल नेटवर्क और यूजर्स के नेटवर्क ट्रैक करने में जुट गयी है। एसीपी मलिहाबाद रिषभ यादव ने बताया कि मृतका के भाई ने दुराचार के बाद हत्या किये जानें की आशंका जताई है। युवती के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्यवाई की जाएगी।
Current Media