नई दिल्ली । ईडी ने नेशनल हेराल्ड अख़बार से जुड़े एक मनी लॉन्ड्रिंग केस में कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ़ आरोप पत्र दाखि़ल किया है। कांग्रेस ने ईडी के इस कदम को बदले की राजनीति बताया है और कहा है कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री धमका रहे हैं।
ईडी ने इस मामले से जुड़ी जाँच के बाद कांग्रेस के इन दो वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ़ चार्जशीट दाखिल की। विशेष जज विशाल गोग्ने ने 9 अप्रैल को दायर इस चार्जशीट का संज्ञान लिया और मामले की सुनवाई की तारीख़ 25 अप्रैल तय की है। चार्जशीट में कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा और राजीव गांधी फाउंडेशन के ट्रस्टी सुमन दुबे को भी अभियुक्त बनाया गया है ।
इस महीने की शुरुआत में ईडी ने एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड यानी एजेएल की 661 करोड़ रुपये की संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। जाँच एजेंसी ईडी ने औपचारिक तौर पर दिल्ली, मुंबई और लखनऊ के प्रॉपर्टी रजिस्ट्रार को नोटिस जारी किया था और इन संपत्तियों का फिज़िकल पज़ेशन लेने की मंशा ज़ाहिर कर दी थी।
नेशनल हेराल्ड अख़बार का प्रकाशन एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) करती है जिसका मालिकाना हक़ यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के पास है। कंपनी में सोनिया गांधी और राहुल गांधी दोनों की हिस्सेदारी है। साल 2022 में कंपनी में कथित तौर पर वित्तीय अनियमितताओं की जाँच के लिए ईडी ने केस दर्ज किया था और सोनिया गांधी और राहुल गांधी को पूछताछ के लिए समन भी किया था।
ईडी ने नेशनल हेराल्ड की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग क़ानून (पीएमएलए) के सेक्शन 8 के नियम 5 (1) के तहत की है। इसके तहत वो जब्त की गई संपत्तियों पर कब्जा लेने की प्रक्रिया शुरू कर सकता है। इस कार्रवाई के मुताबिक़ संपत्ति पर काबिज़ लोगों को संपत्ति और इसका परिसर खाली करने को कहा गया है।
ऐसा ही एक नोटिस जिंदल साउथ वेस्ट प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को भी जारी किया गया था, जिसका कब्जा मुंबई की बांद्रा (पूर्व) स्थित हेराल्ड हाउस बिल्डिंग की 7वीं से लेकर 9वीं मंजिल पर है। कंपनी को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपना किराया या लीज़ पेमेंट ईडी को देना शुरू करे। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट किया, नेशनल हेराल्ड की संपत्ति जब्त करना क़ानून के शासन के नाम पर राज्य-प्रायोजित अपराध है।
उन्होंने लिखा, श्रीमती सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ़ आरोप पत्र दाखिल करना प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की ओर से बदले की राजनीति और धमकी के अलावा कुछ नहीं है। जयराम रमेश ने लिखा, कांग्रेस और उसका नेतृत्व चुप नहीं रहेगा. सत्यमेव जयते