Breaking News
मृृतक मीरा का फाईल फोटो

प्रेमी की हत्या के बाद प्रेमिका ने प्रेमी के घर में की खुदकुशी

रहीमाबाद/लखनऊ । शहज़ाद अहमद खान। रहीमाबाद कोतवाली अंतर्गत हामिद खेड़ा मवईकला गांव में बचपन से चली आ रही संजय और मीरा की प्रेम कहानी का अंत हो गया। दो दिन पहले मीरा के पति और बेटे ने संजय की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। प्रेमी के हत्या के बाद गुरुवार को प्रेमिका मीरा ने भी मौत को गले लगा लिया। मीरा ने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर प्रेमिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रेमी के घर प्रेमिका में की खुदकुशी
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि हामिदखेड़ा मवईकला गांव निवासी कार चालक संजय की शादी 12 साल पहले ठाकुरगंज थाना अंतर्गत बरौरा गांव निवासी रानी से हुई थी, लेकिन वह अपने बचपन की शादीशुदा प्रेमिका मीरा के संपर्क में था। जिसके चलते रानी अपने तीन बेटों अजीत, अनुराग और अतुल-के साथ मायके चली गई थी। वहीं, तीन साल मीरा की पति सुनील से अनबन हो गई थी। जिसके बाद वह पति और बेटे दिव्याश को छोड़कर प्रेमी संजय के साथ उसके घर पर रहने लगी थी। उसके बाद से सुनील प्रेमी की हत्या करने की रजिश रचने लगा था। रविवार की रात सुनील बेटे दिव्यांश को लेकर प्रेमी के घर पहुंचा और उसके घर का दरवाजा खटखटाते हुए आवाज देने लगा। मां रामदुलारी ने जैसे ही दरवाजा खोला वैसे ही बाहर खड़े हत्यारोपी पिता-पुत्र ने उनका गला दबोच लिया। मां की चीख सुनकर प्रेमी संजय बाहर आया, तभी आरोपितों ने मां रामदुलारी के सामने ही बेटे संजय पर बांके से ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए। मां हाथ जोड़कर बेटे की जान की भीख मांगती रही, लेकिन हमलावरों ने संजय के सिर, कमर और शरीर के कई हिस्सों पर वार किए। आखिरकार जान बचाने के लिए संजय नहर में कूदा, लेकिन वहां भी बदमाशों ने उसे नहीं बख्शा और उसकी हत्या कर दी। प्रेमी की हत्या के बाद उसके घर में रह रही प्रेमिका मीरा ने भी गुरुवार को दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घर में मौजूद लोगों ने मीरा को फंदे से लटकता पाया तब वह शोर-मचाते हुए बाहर निकले। जिसके बाद लोगों ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मीरा को नजदीकी सीएचसी में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र करने के बाद पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की। फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया में प्रेमी संजय की हत्या के बाद प्रेमिका मीरा ने फंदा लगाकर खुदकुशी की है। मृतका के पास किसी भी तरह का सुसाइट नोट नहीं मिला है। फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

राजभवन उच्च प्राथमिक विद्यालय में नामांकन हेतु प्रोत्साहन शिविर का आयोजन

 लखनऊ : प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से दिनांक 23 जून, 2025 …

Leave a Reply

Your email address will not be published.