Breaking News

ज्योतिबा फुले के रास्ते पर चलकर ही सबका भला किया जा सकता है – मायावती

लखनऊ, । मायावती ने प्रेस कंफ्रेस करके कई मुदद्ो का उठाया । मायावती ने कहा कि देश में सामाजिक क्रान्ति के पितामह तथा नारी शिक्षा व नारी मुक्ति की ज्वाला को सर्वप्रथम अपने घर से ही शुरूआत करके उसके लिए आजीवन कड़ा संघर्ष करने वाले सत्यशोधक समाज के जनक महात्मा ज्योतिबा फुले को आज उनकी जयंती पर शत्-शत् नमन व अपार श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए बहुजन समाज पार्टी (बी.एस.पी.) की राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व सांसद मायावती ने कहा कि बहुजन समाज में जन्मे भारत के ऐसे महान सपूत को दिखावटी व स्वार्थी स्मरण करने के बजाय उनके सत्यशोधक रास्ते पर चलकर समाज व देश का वास्तविक हित एवं भला करना सभी का कर्तव्य है।
सर्वविदित है कि उत्तर भारत में भी ख़ासकर उत्तर प्रदेश जैसे विशाल आबादी वाले राज्य में महात्मा ज्योतिबा फुले का परिचय बी.एस.पी. की सरकार में ही पहली बार कराया गया जब उनके नाम पर नये ज्योतिबा फुले नगर जिला, महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, लखनऊ में राजकीय स्वच्छकार आश्रम पद्धति विद्यालय, प्रेक्षागृह व अनेक प्रमुख स्थलों में उनकी प्रतिमा को स्थापित आदि करके उनको उनके हक के अनुसार भरपूर आदर-सम्मान देने का प्रयास किया गया, वरना उससे पहले जातिवादी तत्वों द्वारा उनकी उपेक्षा व तिरस्कार में कोई कोर-कसर कभी भी नहीं छोड़ी गई थी। किन्तु सोचने की बात यह है कि आज बी.एस.पी. के बैनर तले दलित/बहुजन समाज के राजनीतिक शक्ति के रूप में उभरने के कारण उनके वोट के स्वार्थ की खातिर वही जातिवादी सोच रखने वाली विरोधी पार्टियों के लोग महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती आदि के माध्यम से फोटो इवेन्ट का दिखावटी व छलावापूर्ण काम करने को काफी आतुर नजर आने लगते हैं।
किन्तु महात्मा ज्योतिबा फुले को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर, जातिवादी भेदभाव, जातिवादी द्वेष, असमानता और छुआछूत आदि के अभिशाप से मुक्ति के लिए सही नीयत व नीति के साथ कार्य किए जायें, जैसाकि यूपी में बी.एस.पी. की चार बार रही सरकार में सामाजिक परिवर्तन के उद्देश्य के तहत ऐसे सभी सही कार्य किये गये, जिसका सीधा व स्वाभाविक लाभ जातिवाद से पीड़ित लोगों को होने के साथ-साथ इसका लाभ सर्वसमाज के लोगों को भी हुआ।
उस दौर में जब इंग्लैण्ड में स्त्री स्वतंत्रता की मांँग उठने लगी थी तथा फ्रांस में मानवाधिकारों के लिए क्रान्ति शुरू हुई, उसी दौर में महात्मा ज्योतिबा फुले ने क्रान्तिकारी कदम उठाते हुए दिनांक 1 जनवरी 1848 को पुणे में लड़कियों के लिए पहला स्कूल खोला और अन्ततः नारी शिक्षा के प्रणेता कहलाये। इसके लिए उन्हें बहुत सारे विरोध, तिरस्कार व अपमान झेलने पड़े किन्तु उन्होंने अपने मित्रों के सक्रिय सहयोग तथा अपनी पत्नी क्रान्ति ज्योति सावि़त्री बाई फुले के जबरदस्त मदद व योगदान के साथ अपना मानवतावादी मिशनरी संघर्ष लगातार जारी रखा और अमर हो गये।
माली समाज (जो अब ओबीसी किन्तु तब महाराष्ट्र में माली शुद्र के रूप में पहचाने जाने वाले) समाज में जन्मे महात्मा ज्योतिबा फुले निर्भीक देशभक्त, समाज सुधारक और शिक्षाविद थे तथा उनके अनवरत प्रयास व संघर्ष के कारण ही दलित व अन्य पिछड़े समाज में अस्पृश्यता, जबरदस्त जातिवादी अन्याय व शोषणकारी प्रथाओं के विरुद्ध जागरुकता पैदा हुई। उनके प्रयास के कारण नारी मुक्ति से सम्बंधित 1872 में ’नेटिव मैरेज एक्ट पारित हुआ।
महात्मा ज्योतिबा फुले का कहना था कि:
विद्या बिना मति गई
मति बिना नीति गई
नीति बिना गति गई
गति बिना वित्त गया
वित्त बिना शुद्र हताश हुये
और गुलाम बनकर रह गये
अर्थात् इतना घोर अन्याय व अनर्थ अकेले शिक्षा के अभाव के कारण हुआ।
किन्तु अफसोस ही नहीं बल्कि बड़े दुःख की बात है कि ऐसे मानवतावादी, समतामूलक, जनकल्याणकारी एवं नारी सशक्तिकरण की सोच, समझ व कर्म के महान व्यक्तित्व वाले महापुरुष के नाम पर उत्तर प्रदेश में प्रेरणास्वरूप लडकियों के स्कूलों का घोर अभाव है तथा बी.एस.पी. सरकार द्वारा जब उनको थोड़ा आदर-सम्मान देकर सामाजिक परिवर्तन की दिशा में काम करने का प्रयास किया गया तो विरोधी पार्टियों द्वारा राजनीतिक व जातिवादी द्वेष आदि के कारण उनके नाम ही बदल दिए जाते हैं।
इसके अलावा, आज जब भी विरोधी पार्टियों द्वारा नारी मुक्ति व नारी सशक्तिकरण की बातें की जाती है तो उसमें चुनावी स्वार्थ ज्यादा और ईमानदारी व निष्ठा कम होती है, क्योंकि तब वे लोग महात्मा ज्योतिबा फुले व उनकी पत्नी सावित्री बाई फुुले का नाम तक लेना पसंद नहीं करते हैं, जबकि उनके बिना अपने देश में नारी सम्मान व उत्थान का सच्चा इतिहास अधूरा ही नहीे बल्कि असंभव है। इसीलिए यह प्रश्न उचित व सामयिक है कि क्या ऐसी संकीर्ण सोच व जातिवादी मानसिकता रखने वाली विरोधी पार्टियों/संगठनों आदि के लोग कभी भी समाज और देश का सच्चा हित व भला कर पाएंगे? कभी नहीं। इसीलिए लोगों को ऐसे घोर स्वार्थी जातिवादी तत्वों से खासकर चुनाव के समय में इनकी जुमलेबाजी आदि से बहुत ही सतर्क व सजग रहना ज़रूरी है।
’बहुजन समाज’’ के लोगों को अपना उद्धार स्वंय करने योग्य बनने के लिए एकजुट होकर सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त करना ही होगा, वरना सत्ताधारी तत्व मानवतावादी लोकतांत्रिक संविधान को इस देश में सही से लागू होने ही नहीे देंगे, जैसाकि विभिन्न पार्टियों के राज में अब तक यहाँ लगातार होता आ रहा है। वक्त के बीतने के साथ ही खासकर दलितों व अन्य पिछडे वर्गों को मिलने वाले संवैधानिक सुविधाओं को सोची-समझी रणनीति व षडयंत्र के तहत लगातार निष्क्रिय व निष्प्रभावी बना दिया जा रहा है। ऐसे में केवल अपना एकजुट प्रयास व संघर्ष ही नैया पार लगा सकता है।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

अटल जी सुशासन के संवाहक और महान राष्ट्रवादी थे -केशव प्रसाद

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने अटल जी का जीवन …

Leave a Reply

Your email address will not be published.