Breaking News

अब आया ‘‘शरबत जिहाद‘‘

नई दिल्ली । अभी तक आप लोगों ने काफी जिहाद सुने होंगे जैसे लव जिहाद, थूक जिहाद,सिविल जिहाद , वोट जिहाद आदि आदि लेकिन अब योग गुरु रामदेव ने एक नया नाम दिया है वह है शरबत जिहाद । इसका एक वीडियो बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल है। रामदेव वायरल वीडियो में कहते दिख रहे हैं, जैसे लव जिहाद, वोट जिहाद चल रहा है वैसे ही शरबत जिहाद भी चल रहा है। योग गुरु रामदेव ने ये बातें अपनी कंपनी पतंजलि के प्रोडक्ट्स का प्रचार करने के दौरान कही हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर पतंजलि ने इस कार्यक्रम का वीडियो शेयर किया था।
योग गुरु रामदेव के इस बयान पर लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोगों ने रामदेव के बयान का समर्थन किया है तो वहीं कुछ लोगों ने इसकी आलोचना की है।
योग गुरु रामदेव ने पतंजलि के शरबत का प्रचार करने के दौरान कहा, गर्मियों में प्यास बुझाने के लिए सॉफ्ट ड्रिंक के नाम पर ठंडा मतलब टॉयलेट क्लीनर पीते रहते हैं।
राम देव ने आगे कहा, दूसरी तरफ शरबत के नाम पर एक कंपनी है जो शरबत तो देती है लेकिन शरबत से जो पैसा मिलता है उससे मदरसे और मस्जिदें बनवाती है। रामदेव ने कहा, अगर आप वो शरबत पिएंगे तो मस्जिद और मदरसे बनेंगे और पतंजलि का शरबत पिएंगे तो गुरुकुल बनेंगे, आचार्य कुलम बनेगा, पतंजलि विश्वविद्यालय और भारतीय शिक्षा बोर्ड आगे बढ़ेगा।
उन्होंने कहा, इसलिए मैं कहता हूं ये शरबत जिहाद है. जैसे लव जिहाद, वोट जिहाद चल रहा है वैसे ही शरबत जिहाद भी चल रहा है।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

पीएम मोदी तीसरी बार सऊदी अरब के लिए रवाना हुए

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब के दो दिवासीय दौरे के लिए रवाना …

Leave a Reply

Your email address will not be published.