Breaking News

कांग्रेस नेताओं ने बढ़ती महंगाई व महँगी शिक्षा के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन

शाहजहांपुर। मो0 आफाक । जिला कांग्रेस कमेटी व युवा कांग्रेस शाहजहांपुर ने संयुक्त रूप से जिला अध्यक्ष रजनीश गुप्ता के नेतृत्व में बढ़ती महंगाई और महँगी शिक्षा के खिलाफ एक प्रभावशाली प्रदर्शन किया। इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने नायाब तहसीलदार सुश्री अपूर्वा सिंह को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ जनता की समस्याओं को उजागर किया गया। प्रदर्शन की शुरुआत कांग्रेस कार्यालय, राजीव भवन से हुई, जहां समस्त कांग्रेसजन एकत्रित हुए। कार्यकर्ताओं ने घोड़ा-गाड़ी पर मोटरसाइकिल रखकर, हाथों में खाली गैस सिलेंडर और खाली पेट्रोल-डीजल की केन लेकर महंगाई के खिलाफ प्रतीकात्मक विरोध जताया। इसके बाद, जोरदार नारेबाजी करते हुए काफिला खिरनीबाग चौराहे पर पहुँचा, जहां महंगाई और महँगी शिक्षा के खिलाफ सरकार की नीतियों का पुरजोर विरोध किया गया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रजनीश गुप्ता ‘‘मुन्ना‘‘ ने कहा, केंद्र और राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण आम जनता महंगाई की मार झेल रही है। शिक्षा, ईंधन और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। महानगर अध्यक्ष तकवीम हसन ने महँगी शिक्षा पर चिंता जताते हुए कहा कि पुस्तकों और स्कूल ड्रेस की बढ़ती कीमतों ने गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए अपने बच्चों को पढ़ाना मुश्किल कर दिया है। सरकार को इस दिशा में तत्काल कदम उठाने चाहिए। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राम जी अवस्थी (एड.) ने पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि पर सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा आम आदमी की जेब पर डाका डालने वाली यह सरकार जनता के हितों के प्रति पूरी तरह उदासीन है।जिला कांग्रेस कमेटी और युवा कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि वे जनता की समस्याओं को लेकर सड़क से संसद तक संघर्ष जारी रखेंगे।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र दीक्षित,प्रदेश सचिव तनवीर सफ़दर, प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक फरीद अली खान, जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस अर्चना बाल्मीकि, जिलाध्यक्ष एनएसयूआई रफी उल हसन, शहर विधानसभा अध्यक्ष रहीम दाद खान, अतीत कुमार बागी, डॉ. जाने आलम, सईद अंसारी, सिकंदर अली, सोभित मिश्रा, ओमपाल सिंह यादव, अखिलेश पाल, युवा नेता शाहनवाज खान, रामजी शुक्ला, लक्ष्मी नारायण मिश्रा, अजय पाठक, सत्येंद्र त्रिवेदी,उपेंद्र मिश्रा, ओमपाल, ओमेंद्र यादव, गौरव त्रिपाठी, हसमुद्दीन सिद्दीकी, संजीव पासी, शिव कुमार वर्मा, मोहसिन, परवेज, शाश्वत मिश्रा, शाहीना खातून, संजना बाल्मीकि, नितिन तिवारी, जितेंद्र प्रजापति, डी.के शर्मा, हिमांशु मुद्गल, संजय सक्सेना, गुलाम गौस, रामजी शुक्ला, अब्दुल सद्दफ, अंश शर्मा, तस्दीक अंसारी, प्रत्युष मिश्रा, फरमान खान, शावेज खान, शिवओम मिश्रा, सुधांशु मिश्रा, प्रदीप शर्मा,ग़ोविन्द सोनी, विकास, विशाल कश्यप, राघवेंद्र सिंह, शिवम आदि लोग मौजूद रहे।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी ईद-उल-फितर, प्रशासन रहा अलर्ट

शाहजहांपुर। मो0 आफाक। ईद उल फितर का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। पूरे जिले मे …

Leave a Reply

Your email address will not be published.