Breaking News

सर सैयद डे की रौनक मोहब्बत, तहज़ीब और इल्म की खुशबू से महके गा गोरखपुर

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के संस्थापक और आधुनिक शिक्षा के पुरोधा सर सैयद अहमद ख़ाँ की याद में हर साल 17 अक्टूबर को दुनिया भर में अलीग बिरादरी ‘‘सर सैयद डे‘‘ के रूप में मनाती है। इस दिन को हर जगह अलग-अलग थीम दी जाती है कहीं इसे “यौम-ए-तालीम” के नाम से मनाया जाता है, तो कहीं “ईद-ए-अलीग” कहा जाता है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक ज़िले गोरखपुर में इस बार भी सर सैयद डे की तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं, और इस साल का थीम “ईद-ए-अलीग” रखा गया है।
उक्त विचार अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पुराने छात्र, वरिष्ठ पत्रकार, गोरखपुर अलीग वेलफेयर एसोसिएशन के प्रवक्ता और एएमयू में शिक्षक सैयद अतीकुर रहीम ने करंट मीडिया के ग्रुप एडिटर तारिक़ ख़ान से विशेष बातचीत में बताया उन्होंने कहा कि
“यह मौका सिर्फ़ एक कार्यक्रम का नहीं बल्कि अलीग बिरादरी की तहज़ीब, इल्मी शायस्तगी और आपसी मोहब्बत का खूबसूरत इज़हार है। गोरखपुर में बुज़ुर्गों से लेकर नौजवानों, शिक्षकों से लेकर छात्रों तक, सब इस आयोजन की तैयारी में दिलचस्पी के साथ हिस्सा ले रहे हैं। सर सैयद डे हमारे लिए सिर्फ एक दिन नहीं, बल्कि हमारी पहचान है। यह दिन हमें तालीम, तहज़ीब और ख़िदमत-ए-ख़ल्क़ की उस राह की याद दिलाता है, जिसे सर सैयद अहमद ख़ाँ ने हमारे लिए रोशन किया।”

सैयद अतीकुर रहीम

 

एक सवाल के जवाब में सैय्यद अतीक उर रहीम ने कहा कि
“हम चाहते हैं कि गोरखपुर के हर कोने में सर सैयद का पैग़ाम पहुँचे। यह दिन हमें इल्म, इत्तेहाद और सेवा के जज़्बे को फिर से ज़िंदा करने का मौका देता है। सैय्यद अतीक ने कहा कि सर सैयद एक बड़े पत्रकार भी थे, और उर्दू ज़ुबान को बढ़ावा देना उनके मिशन का अहम हिस्सा था। गोरखपुर इल्म व अदब की ज़मीन है – यहाँ के लोगों को चाहिए कि उर्दू ज़बान की तरक़्क़ी में भी अपना योगदान दें।”
गोरखपुर एएमयू अलुमनाई वेलफेयर एसोसिएशन में किसी भी तरह के मतभेद की ख़बरों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा,
“मेरी जानकारी के अनुसार एसोसिएशन में कोई मतभेद नहीं है। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की परंपरा हमेशा से यही रही है कि अपने सीनियर्स का न सिर्फ़ सम्मान किया जाए बल्कि उनके मशवरे और हिदायतों को सर झुका कर स्वीकार किया जाए। कुछ युवा जल्दी बड़े पदों पर पहुँचना चाहते हैं, मगर उनकी ख्वाहिशों पर अलीगढ़ यूनिवर्सिटी की तहज़ीब और रिवायत (परंपरा )को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता।”

सैयद अतीकुर रहीम, जो एसोसिएशन के प्रवक्ता भी हैं, ने बताया कि इस बार के कार्यक्रम में स्थानीय स्कूलों, कॉलेजों और अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े अलीग बिरादरी के सदस्यों को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में सर सैयद की तालीमी सेवाओं पर रोशनी डाली जाएगी, तक़रीरें, नज़्में, ग़ज़लें और डॉक्यूमेंट्री की प्रस्तुति होगी। अंत में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मशहूर तराने –
“ये मेरा चमन, ये मेरा चमन, मैं अपने चमन का बुलबुल हूँ”
– को म्यूज़िकल परफॉर्मेंस के रूप में पेश किया जाएगा।

उन्होंने यह भी बताया कि गोरखपुर में सर सैयद डे मनाने की परंपरा कई साल पुरानी है। यहाँ के वरिष्ठ अलीग डॉ. अज़ीज़ अहमद की नेतृत्व में हमेशा अलीग़ बिरादरी अपने बुज़ुर्गों के नक़्श-ए-कदम पर चलती आई है, और आज के युवा भी उसी जोश और लगन से इस परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। गोरखपुर का यह नज़ारा दिल को सुकून देता है – जहाँ एक छोटे से शहर में भी अलीग बिरादरी मोहब्बत, तहज़ीब और तालीम का परचम बुलंद रखते हुए सर सैयद अहमद ख़ाँ के मिशन को ज़िंदा रखे हुए है।
वास्तव में, सर सैयद डे कोई एक दिन नहीं, बल्कि एक सोच, एक किरदार और एक नए इल्मी शऊर की ताज़गी का नाम है

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

देश को नशा मुक्त, अपराधमुक्त और समृद्ध बनाने के लिए युवाओं को आगे आना होगा -राज्यपाल

लखनऊ । प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *