Breaking News

विपक्षी पार्टियों का महासम्मेलन पटना में

पटना । इस समय विपक्ष अपने सबसे बुरे समय से गुजर रहा है जहाॅं उसको अपने अस्तित्व को बचाने व आगे की राजनीति को ज़िंदा रखने के लिए संघर्ष करना पड़ा रहा है इसी सिलसिले में अगले आम चुनाव की रणनीति बनाने के लिए 23 जून को पटना में विपक्षी पार्टियों की मीटिंग के लिए जारी तैयारियों के बीच खींचतान के भी संकेत मिल रहे हैं। जेडीयू के प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा है कि इस मीटिंग में बसपा, बीजू जनता दल और वाइएसआर कांग्रेस को निमंत्रण नहीं दिया गया है। इस बीच लखनऊ में पार्टी की बैठक कर बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि उनकी पार्टी की राजनीतिक घटनाक्रम पर नजर बनी हुई है। अंग्रेजी अखबार ‘द हिंदू’ की एक खबर के अनुसार, आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक चिट्ठी लिख कर कहा है कि मीटिंग में सबसे पहले ‘दिल्ली अध्यादेश‘ पर बात हो। अखबार के अनुसार, बिहार सरकार में शामिल रही जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवामी मोर्चा (हम) महागठबंधन से हाल ही में अलग हो गई और अब उसने एनडीए में शामिल होने का एलान किया है। पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष और लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चैधरी ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ इंटरव्यू में कहा कि ममता ‘गठबंधन राजनीति‘ की सबसे कमजोर कड़ी हैं। विपक्षी एकता को कमजोर करने में उन्होंने हमेशा ट्रोजन हॉर्स की भूमिका निभाई है। इंडियन एक्सप्रेस ने लिखा है कि इस बैठक में देश भर से 20 विपक्षी पार्टियों के शीर्ष नेता शामिल हो रहे हैं, जिसमें बीजेपी के खिलाफ एक साझा एक्शन प्लान पर बात होनी है। मीटिंग में हिस्सा लेने वालों की सूची में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी नेता ममता बनर्जी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन, एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, शिवसेना (यूबीटी) मुखिया उद्धव ठाकरे, दिल्ली के सीएम और आप नेता अरविंद केजरीवाल और सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत अन्य नेता हैं।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

जज शेखर यादव के बयान के बारे में ओवैसी ने क्या कहा?

नई दिल्ली । ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published.