मुंबई। राष्ट्रीय राजनीति और संगठन निर्माण में सक्रिय अहम भूमिका निभा रहे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(अजित पवार गुट) के राष्ट्रीय सचिव धनंजय शर्मा को नई प्रतिष्ठित जिम्मेदारी मिली है। महाराष्ट्र लैक्रोस एसोसिएशन ने उन्हें एसोसिएट वाइस प्रेजिडेंट नियुक्त किया है। महासचिव डॉ. मोहम्मद बाबर द्वारा जारी नियुक्ति पत्र में कहा गया है कि धनंजय शर्मा का खेल समाज में सक्रिय योगदान, नेतृत्व क्षमता व युवा संगठन कौशल को देखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनसे संगठन के विस्तार, खेल को बढ़ावा देने और राष्ट्रीय स्तर पर लैक्रोस के विकास हेतु महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अपेक्षा व्यक्त की गई है। धनंजय शर्मा लंबे समय से सामाजिक सरोकारों, खेल, युवाओं को प्रोत्साहित करने और राजनीतिक प्रशिक्षण से जुड़े कार्यक्रमों में सक्रिय रहे हैं। उनकी रणनीतिक समझ और नेतृत्व क्षमता ने राष्ट्रीय स्तर पर छाप छोड़ी है।
खेल जगत में इस सम्मानजनक पद को विशेषज्ञों ने युवा नेतृत्व को मजबूत करने वाला कदम बताया है।
नियुक्ति की सूचना सामने आने के साथ ही राजनीतिक, सामाजिक और खेल जगत से जुड़े लोगों ने धनंजय शर्मा को बधाइयां देना शुरू कर दिया है। समर्थकों ने इसे युवा नेतृत्व और राष्ट्र निर्माण की दिशा में बड़ा कदम बताया है।

Current Media