कर्नल सोफिया कुरैशी की ब्रीफिंग एक प्रतीक है उस भारत का, जो विविधता में एकता को अपना गौरव मानता है । 7 मई 2025 को भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी और वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने जब ‘‘ऑपरेशन सिंदूर‘‘ की प्रेस ब्रीफिंग की, तो वह महज़ एक सैन्य सफलता की घोषणा नहीं थी, बल्कि वह दृश्य एक जीवंत दस्तावेज़ था भारत की धर्मनिरपेक्षता, उसकी स्त्री-शक्ति और राष्ट्रीय एकता का। एक तरफ़ एक मुस्लिम महिला अधिकारी और दूसरी तरफ़ एक हिंदू महिला अधिकारी दोनों ने कंधे से कंधा मिलाकर यह स्पष्ट कर दिया कि भारत में मज़हब, जाति या लिंग की दीवारें उस वक़्त ढह जाती हैं, जब बात देश की सुरक्षा, अखंडता और गरिमा की होती है।
यह ब्रीफिंग एक ऐसा संदेश बन गई, जो उन तमाम आवाज़ों के लिए एक जवाब था, जो समय-समय पर भारतीय मुसलमानों की वफ़ादारी पर संदेह करती रही हैं। वे लोग जो राजनीतिक लाभ के लिए ‘देशभक्ति’ का पैमाना मज़हब के तराज़ू पर तौलते हैं, उन्हें यह समझना होगा कि देशप्रेम किसी धर्म की बपौती नहीं है। भारत के मुसलमानों ने इस देश की मिट्टी को अपने लहू से सींचा है। आज़ादी की लड़ाई से लेकर सीमा पर लड़ते हुए और समाज की हर दिशा में योगदान देते हुए।
कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सेना की सिग्नल कॉर्प्स की अधिकारी हैं और गुजरात के वडोदरा से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने ‘‘ऑपरेशन सिंदूर‘‘ में आतंकी ठिकानों के वीडियो और सटीक खुफिया जानकारी प्रस्तुत की, जिनमें पाकिस्तान और पाक-अधिकृत कश्मीर (च्वज्ञ) में मौजूद आतंकवादियों के शिविर शामिल थे। यह ऑपरेशन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में किया गया था, जिसमें भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना ने संयुक्त रूप से 9 आतंकवादी ठिकानों को नष्ट किया।
कर्नल सोफिया का यह योगदान उनकी पिछली उपलब्धियों की निरंतरता है। वर्ष 2016 में उन्होंने ‘‘एक्सरसाइज फोर्स 18‘‘ में भारत का नेतृत्व किया था, जिसमें 18 देशों की सेनाएं शामिल थीं। उनके नेतृत्व में भारत की सैन्य और कूटनीतिक साख को अंतरराष्ट्रीय मंच पर मान्यता मिली थी। अब ‘‘ऑपरेशन सिंदूर‘‘ की ब्रीफिंग में उनकी भूमिका ने यह सिद्ध कर दिया कि भारत में मुस्लिम महिलाओं को भी वही सम्मान, दायित्व और अवसर मिलते हैं जो किसी और को।
जब कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह एक ही मंच पर नज़र आईं, तो वह एक दृश्य था जो भारतीय समाज के बदलते स्वरूप को दर्शा रहा था। यह उस देश का प्रतिबिंब था जहाँ बेटियां अब सिर्फ़ घर नहीं संभालतीं, बल्कि सीमाओं पर भी अपने साहस और समर्पण से दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देती हैं।
यह दृश्य उन महिलाओं और लड़कियों के लिए प्रेरणा बना जो आज भी समाज की रूढ़ियों से लड़ रही हैं। विशेष रूप से अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाएं, जिन्हें अक्सर दोहरी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है । एक सामाजिक और दूसरी सांस्कृतिक। कर्नल सोफिया उनके लिए एक प्रकाशस्तंभ हैं, जो यह दिखाती हैं कि मेहनत, ईमानदारी और लगन के साथ कोई भी बाधा पार की जा सकती है।
भारत की सबसे बड़ी ताक़त उसकी विविधता है। यहाँ हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन और अनेक पंथों के लोग मिल-जुलकर रहते हैं। उनकी संस्कृति, परंपराएं और विश्वास अलग हो सकते हैं, लेकिन जब बात देश के सम्मान की आती है, तो सभी एक सुर में खड़े होते हैं। भारत में कभी भी राष्ट्रीय एकता को किसी धर्म विशेष के आधार पर नहीं परखा गया । और न ही ऐसा होना चाहिए।
कर्नल सोफिया की ब्रीफिंग उसी विविधता की झलक थी, जो भारत को विशेष बनाती है। यह संदेश न केवल भारतवासियों के लिए था, बल्कि पूरी दुनिया के लिए था । कि भारत आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है, और उसकी लड़ाई किसी मज़हब के खिलाफ नहीं, बल्कि मज़हबी कट्टरता के खिलाफ़ है।
देशभक्ति पर संदेह क्यों?
अक्सर राजनीतिक मंचों से यह कोशिश की जाती है कि मुसलमानों को ‘दूसरा’ या ‘अलग’ दिखाया जाए। कोई क्रिकेट मैच हार जाए तो आरोप, कोई आतंकी घटना हो तो शक की सुई। लेकिन इतिहास गवाह है कि मुसलमानों ने इस देश के लिए जी-जान से लड़ा है, कुर्बानियाँ दी हैं, और आज भी देश की तरक्की और सुरक्षा में अग्रिम पंक्ति में खड़े हैं।
यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ ताक़तें समय-समय पर भारतीय मुसलमानों को “गद्दार” बताकर अपने एजेंडे को हवा देने की कोशिश करती हैं। लेकिन यह भी सच है कि भारत की मिट्टी में ग़द्दारी नहीं, वफ़ादारी बोई गई है । और कर्नल सोफिया जैसे अफसर इसका जीता-जागता सबूत हैं।
मुस्लिम स्वतंत्रता सेनानी और सैनिक- गौरव की परंपरा
भारत की आज़ादी की लड़ाई में जितनी भूमिका हिंदू नेताओं की रही, उतनी ही प्रमुख भूमिका मुस्लिम स्वतंत्रता सेनानियों ने भी निभाई। कुछ प्रमुख नाम इस प्रकार हैं-
हैदर अली और टीपू सुल्तान- 18वीं सदी में अंग्रेज़ों के खिलाफ़ मैसूर से संघर्ष शुरू किया।
बेगम हजरत महल-1857 के विद्रोह में अवध से नेतृत्व किया।
हसरत मोहानी-‘‘इंकलाब ज़िंदाबाद‘‘ का नारा दिया और पूर्ण स्वराज की वकालत की।
अशफाक़ उल्ला खान- काकोरी कांड के वीर सेनानी, जिन्हें फाँसी दी गई।
मौलाना अबुल कलाम आज़ाद-स्वतंत्र भारत के पहले शिक्षा मंत्री, जिन्होंने शिक्षा नीति को दिशा दी।
ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान- 1947-48 के युद्ध में नौशेरा की रक्षा करते हुए शहीद हुए।
हवलदार अब्दुल हमीद- 1965 के युद्ध में परमवीर चक्र से सम्मानित।
कैप्टन हनीफ़ उद्दीन- कारगिल युद्ध में वीरता दिखाते हुए वीर चक्र से सम्मानित हुए।
मेजर अब्दुल रशीद-आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन में शहीद। ये नाम सिर्फ़ उदाहरण हैं, असंख्य मुसलमानों ने बिना किसी प्रचार के देश की सेवा की है।
मुस्लिम समुदाय का योगदान केवल युद्धभूमि तक सीमित नहीं है। डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जैसे वैज्ञानिकों ने भारत को मिसाइल और अंतरिक्ष तकनीक में अग्रणी बनाया। उस्ताद बिस्मिल्लाह खान ने शहनाई को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहुंचाया। फ़िल्म, संगीत, पत्रकारिता, चिकित्सा, न्यायपालिका और व्यापार , हर क्षेत्र में मुस्लिम भारतीयों ने अपनी योग्यता और ईमानदारी का परिचय दिया है।
ऑपरेशन सिंदूर-सिर्फ़ एक सैन्य कार्यवाही नहीं
‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता केवल आतंकवाद के खिलाफ एक जवाब नहीं थी, बल्कि यह उन तमाम लोगों के लिए एक प्रेरणा थी, जो यह मानते हैं कि उनका धर्म या लिंग उन्हें सीमित करता है। कर्नल सोफिया की ब्रीफिंग यह बताती है कि भारत में अवसर सबके लिए समान हैं ,चाहे वो मुस्लिम हो या हिंदू, महिला हो या पुरुष। भारत न कभी एक धर्म का राष्ट्र था, न बन सकता है। उसकी आत्मा बहुधर्मी, बहु-सांस्कृतिक और समावेशी रही है। जब 1857 में हिंदू और मुस्लिम सैनिकों ने मिलकर अंग्रेज़ों के खिलाफ़ बगावत की, जब गांधी और मौलाना आज़ाद ने मिलकर आज़ादी की लड़ाई लड़ी, जब सुभाष चंद्र बोस की फ़ौज में हर धर्म के लोग शामिल थे , तब यही एकता भारत की सबसे बड़ी शक्ति थी।
आज जब दुनिया कट्टरता और विभाजन की राजनीति से जूझ रही है, तब भारत की जरूरत है कि वह अपनी विविधता को सहेज कर रखे। कर्नल सोफिया कुरैशी जैसे उदाहरण हमें याद दिलाते हैं कि भारत तभी महान बनेगा, जब हर नागरिक , चाहे उसका धर्म कुछ भी हो , खुद को भारत का अभिन्न अंग महसूस करे।
सैय्यद अतीक उर रहीम
सीनियर पत्रकार एवं शिक्षक