लखनऊ । प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज एचडीएफसी बैंक परिवर्तन के अंतर्गत अमीरूद्दौला इस्लामिया इंटर कॉलेज, कैसरबाग में स्थापित आधुनिक स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया। विद्यालय में आधुनिक स्मार्ट क्लास की स्थापना, सैमसंग इंटरएक्टिव पैनल, पावर बैकअप, ड्युअल डिस्क बेंच तथा कक्षा की मरम्मत एवं बाल पेंटिंग का कार्य बैंक द्वारा कराया गया है।

राज्यपाल जी ने अध्यापक एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे सात रंग मिलकर इंद्रधनुष की सुंदरता बढ़ाते हैं, वैसे ही विद्यार्थियों के मन में भी अनेक प्रकार के रंग अर्थात् विविध कौशल और प्रतिभाएँ होती हैं। इन प्रतिभाओं को पहचानना, संवारना और उन्हें आगे बढ़ाना ही शिक्षकों, अभिभावकों तथा समाज की जिम्मेदारी है।
राज्यपाल जी ने बताया कि राजभवन परिसर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे अत्यंत मेधावी हैं। वे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं। राजभवन द्वारा भिक्षावृत्ति से मुक्ति दिलाकर लगभग 1000 बच्चों का नामांकन स्कूल में कराया गया है, जिन्हें अब गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा रही है तथा उनके कौशल विकास पर भी निरंतर कार्य किया जा रहा है।
राज्यपाल जी ने बताया कि अब राजभवन की टीम अमीरूद्दौला इस्लामिया इंटर कॉलेज में आकर बच्चों को बैंड का प्रशिक्षण देगी। उन्होंने कहा कि बच्चों को बैंड की विधिवत शिक्षा देने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएँ की जा रही हैं, जिससे विद्यार्थियों की प्रतिभा और अनुशासन दोनों का विकास होगा।

राज्यपाल जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में अनेक महिलाएँ ऐसी हैं जो औपचारिक रूप से शिक्षित नहीं हैं, फिर भी अपनी सकारात्मक सोच, दृढ़ इच्छा-शक्ति और सामाजिक चेतना के बल पर समाज को आगे बढ़ाने का अद्भुत कार्य कर रही हैं। समाज से हमें जो कुछ भी प्राप्त होता है, उसे समाज को लौटाने योग्य बनना चाहिए। जैसे पेड़ धरती से पोषण लेकर बाद में सभी को फल, छाया और प्राणवायु देता है, उसी प्रकार मेहनत, सकारात्मक सोच और दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़कर हमें भी समाज के लिए उपयोगी बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हमारे प्रधानमंत्री जी कठिन परिश्रम करते हैं, उसी प्रकार उनसे प्रेरणा लेकर विद्यार्थियों को भी जीवन में परिश्रम करना चाहिए और सकारात्मक विचारों के साथ समाज को आगे बढ़ाने में योगदान देना चाहिए। राज्यपाल जी ने स्कूल में स्वच्छता पर बल देते हुए कहा कि स्वच्छ परिसर ही स्वस्थ सीखने का वातावरण बनाता है। उन्होंने सांझा किया कि जब वे स्वयं पढ़ती थीं, तब सभी विद्यार्थी मिलकर विद्यालय की सफाई करते थे।
राज्यपाल जी ने संस्कार एवं चरित्र निर्माण के महत्व पर बल देते हुए बच्चों को प्रेरित किया कि वे अपने माता-पिता का सम्मान करें, क्योंकि उन्होंने उन्हें शिक्षित करने के लिए अनेक त्याग और संघर्ष किए हैं। विद्यार्थी घर जाकर अपनी हर बात अपने माता-पिता से अवश्य साझा करें, क्योंकि संवाद ही विश्वास, समझ और सकारात्मक मार्गदर्शन का आधार होता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपने अध्यापकों का भी आदर करना चाहिए और उनके मार्गदर्शन को गंभीरता से सुनना चाहिए। राज्यपाल जी ने बच्चों को अपना कार्य स्वयं करने की आदत विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया, क्योंकि आत्मनिर्भरता ही व्यक्तित्व को दृढ़ और सशक्त बनाती है।
इस अवसर पर विशेष कार्याधिकारी श्री राज्यपाल डॉ0 सुधीर महादेव बोबडे, (अपर मुख्य सचिव स्तर), श्रीमती अनारबेन पटेल, एचडीएफसी बैंक के अधिकारी, जिला प्रशासन के अधिकारी, प्राधानाध्यापक, शिक्षक, विद्यार्थी सहित अन्य महानुभाव उपस्थित रहे।
Current Media 