“किसानों पर कार्रवाई को लेकर मायावती ने सरकार पर निशाना साधा”

लखनऊ।   बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने किसान प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षाबलों की कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। मायावती ने कहा है कि किसानों की मांगों को सरकार गंभीरता से ले और सख्ती करने की बजाय वार्ता करे।

https://twitter.com/Mayawati/status/1757600518736859593?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1757600518736859593%7Ctwgr%5E60a5e7894d434acadd1dae934ebbd49bc7d7b0db%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.bbc.com%2Fhindi%2Flive%2Findia-68291412

बीएसपी प्रमुख ने एक्स पर लिखा, ‘‘अपने भारत को अन्न के मामले में आत्मनिर्भर बनाने वाले मेहनतकश किसानों की जो मांगें हैं, सरकार उन्हें गंभीरता से ले तथा उन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करके उनका समय से समुचित समाधान करे, ताकि अन्नदाता किसानों को अपनी मांगों के समर्थन में बार-बार आंदोलन के लिए मजबूर न होना पड़े.‘‘इस संबंध में दिल्ली चलो के वर्तमान अभियान के तहत आंदोलित किसानों पर सख्ती करने के बजाय केंद्र सरकार उनसे सही वार्ता करके उनके आंदोलन को समाप्त करने का प्रयास करे, तो बेहतर तथा इनका शोषण करना भी ठीक नहीं.‘‘।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

ग्राम सभा की जमीन कब्जा कर एससी-एसटी एक्ट की धमकी

मलिहाबाद। शहज़़ाद अहमद खान । लखनऊ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन …

Leave a Reply

Your email address will not be published.