Breaking News

“सोनिया गांधी अब करेंगी राजस्थान का प्रतिनिधित्व”

नई दिल्ली । सोनिया गांधी के उ0प्र0 से चुनाव लडने को लेकर लम्बे समय से विभिन्न चर्चाएं चल रही थी । उन पर अब विराम लगाते हुए कांग्रेस पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए राजस्थान से सोनिया गांधी के नाम का औपचारिक एलान कर दिया है। उनके अलावा पार्टी ने बिहार, हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र से भी राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी की है।

 

कांग्रेस पार्टी के एक्स हैंडल से जारी इस सूची में राजस्थान से सोनिया गांधी, बिहार से अखिलेश प्रसाद सिंह, हिमाचल प्रदेश से अभिषेक मनु सिंघवी और महाराष्ट्र से चंद्रकांत हंडोरे को प्रत्याशी बनाया गया है.सोनिया गांधी के राज्यसभा जाने की चर्चा काफी समय से थी. वह आज राहुल गांधी के साथ जयपुर भी पहुंची हैं। राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है।
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी फिलहाल रायबरेली से लोकसभा सांसद हैं। सोनिया पहली बार राज्यसभा की सदस्य बनेंगी।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पहुंची सीबीआई

रायपुर । विपक्ष हमेशा से इस बात का इल्ज़ाम सत्ता पक्ष पर लगाता रहा है …

Leave a Reply

Your email address will not be published.