“मेरा जीवन गांधी परिवार और अमेठी की जनता को समर्पित – पंडित किशोरी लाल शर्मा’’

अमेठी । अमेठी चुनाव का चुनाव का प्रचार इस समय चरम पर है । सभी पार्टियां पूरा दम लगाकर प्रचार में लगी हुई है । कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा ने एक जनसभा में बोलते हुए कहा कि हमने अपने जीवन के 41 वर्ष गांधी परिवार और अमेठी -रायबरेली की सेवा में बिताये है। अब जो सम्मान मुझे कांग्रेस प्रत्याशी बना कर गांधी परिवार ने दिया है उसके लिए मैं ताउम्र गांधी परिवार का ऋणी रहूंगा। अब मेरा तमाम जीवन अमेठी के लिए समर्पित है। जो प्यार, सम्मान, आत्मीयता मुझे आप दे रहे हैं यह मेरे जैसे साधारण कार्यकर्ता के लिए बहुत बड़ा पुरस्कार है।यह उद्गार अमेठी लोकसभा सीट से इंडिया गंठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी पंडित किशोर लाल शर्मा ने आज विभिन्न नुक्कड़ जनसभाओं में संबोधित करते हुए व्यक्त किए।उन्होंने कहा कि इतना सम्मान मिलने के बावजूद मैं किसी गलतफहमी में नहीं हूं। मैं गांधी परिवार और अमेठी की जनता का सेवक था, हूं, और रहूंगा। इससे ज्यादा कुछ नहीं।

शर्मा ने कहा कि अमेठी की जनता के प्यार और विश्वास को हमेशा बनाए रखने का मैं हमेशा वचन देता हूं। उन्होंने कहा कि आज देश में एक ओर भाजपा के झूठ की राजनीति है तो दूसरी ओर राहुल गांधी के नेतृत्व में सच्चाई की लड़ाई जारी है। उन्होंने कहा कि जीत हमेशा सच्चाई की ही होती है। भाजपा का धनबल हारेगा और राहुल गांधी के नेतृत्व में जनबल जीतेगा। किशोर लाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा इन चुनावों में पांच न्याय और पच्चीस गारंटियों दी गईं हैं जिनसे युवा,महिला,किसान,श्रमिक सहित सबके जीवन में बदलाव आएगा।गठवन्धन की सरकार बनने पर युवाओं के लिए 30 लाख नौकरियां 15 अगस्त 2024 तक देने की गारंटी है।हर युवा को पहली नौकरी पक्की देने का कानूनी अधिकार दिया जाएगा।गरीब परिवार की एक महिला को साल का एक लाख रुपए दिया जाएगा।किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का कानूनी अधिकार दिया जाएगा।कृषि उपकरणों पर जी एस टी खत्म की जाएगी। श्रमिक वर्ग के लिए न्यूनतम दिहाड़ी 400 रुपए की जाएगी। किशोरी लाल शर्मा ने आज अपने चुनावी अभियान में हरकंदपुर मेदन मेवई ब्लॉक गौरीगंज, हरदों ब्लॉक जामों, गोरियाबाद ब्लॉक जामों,दक्खिन ब्लॉक जामों,हरगांव ब्लॉक जामो, कल्याणपुर ब्लॉक जामों, जामों बाजार,रेसी ब्लॉक जामों, सरमे ब्लॉक जामों में नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित किया।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

न्यूक्लियर डील पर ट्रंप की ईरान को धमकी- ईरान का करारा जवाब

वाशिंगटन । अमेरिका की धमकियों का अब ईरान ने उसी की भाषा में जवाद दिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published.