प्रतापगढ़। 39 लोकसभा प्रतापगढ़ के निर्दलीय प्रत्याशी ध्यान सिंह पिछले काफी समय से दबे कुचले व शोषित समाज की आवाज़ उठाते रहे हैं । 2024 लोकसभा चुनाव में ध्यान सिंह निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में चुनाव मैदान में उतरे है । ध्यान सिंह का कहना है कि उनको समाज के दबे कुचले व शोषित समाज के लोग अपना समझते है और उनका भारी तादाद में समर्थन कर रहे है। ध्यान सिंह ने कहा वह लगातार दबे कुचले व शोषित समाज के लोगों की लड़़ाई लड़ते रहेंगे । और उनको उनका हक दिलाने का प्रयास लगातार करते रहेंगे । निर्दलीय प्रत्याशी ध्यान सिंह ने अपने चुनाव चिन्ह अलमारी को लेकर कहा कि हमें जनता के समर्थन की पूरी उम्मीद है। और हमारी अलमारी का ताला जनता ही खोलेगी।