Breaking News

पश्चिम बंगाल में स्कूली छात्रा की नृशंस हत्या मामले पर गोरखा समुदाय के लोगों का जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की सिलीगुड़ी में एक स्कूली छात्रा की बेरहमी से की गई हत्या समेत देश भर में गोरखा समुदाय की महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार और बलात्कार की घटनाओं में वृद्धि को देखते हुए राजधानी के जंतर-मंतर पर एक धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शन में भारत के विभिन्न प्रांतों से आए गोरखा समुदाय के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी भागीदारी की और विरोध जताया। ऑल इंडिया गोरखा एनसीआर और मदर संस्था की ओर से आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में जस्टिस फॉर प्रिया नामक बैनर-पोस्टर के जरिए सरकार से मांग की गई कि दोषी लोगों के खिलाफ अविलंब कार्यवाही करते हुए उन्हें फांसी की सजा दी जाए। मृतक महिला की याद में मोमबत्ती जलाकर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई।
विदित हो कि प्रिया नामक एक स्कूली छात्रा की इस नृशंस हत्या मामले में पश्चिम बंगाल की सिलीगुड़ी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। मृतक दूसरे समुदाय से आने वाली एक नेपाली मीडियम स्कूल में 11वीं कक्षा की छात्रा थी। सिलीगुड़ी उपमंडल के माटीगाड़ा में हुई इस घटना के दौरान आरोपी ने नाबालिग के साथ मारपीट करने की कोशिश की, लेकिन जब वह मदद के लिए चिल्लाने लगी तो आरोपी ने ईंट से लड़की का सिर कुचल दिया। मीडिया रिपोर्ट की माने तो स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) और सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने सिलीगुड़ी के लेनिन कॉलोनी से आरोपी को गिरफ्तार किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस ने 21 अगस्त को माटीगाड़ा थाना क्षेत्र के रवीन्द्र पल्ली इलाके से नाबालिग लड़की का शव बरामद किया था।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

सदिग्ध का लटका मिला शव र्दज हुआ हत्या का मुकदमा

करंट मीडिया न्यूज़ मलिहाबाद। शहज़ाद अहमद खान। रहीमाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम भाईदासखेड़ा निवासी गोविन्द …

Leave a Reply

Your email address will not be published.