नई दिल्ली। एआईटीएफ के बैनर तले दिसंबर में प्रस्तावित तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतिस्पर्धा के आयोजन के मद्देनजर दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय से संगठन के पदाधिकारियों ने विस्तृत चर्चा की। फेडरेशन के उपाध्यक्ष रिजवान रजा ने मंत्री गोपाल राय को बताया कि दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 1-3 दिसंबर तक एआईटीएफ के सौजन्य से भारत सहित 8 देशों के 1500 से अधिक ताइक्वांडो के खिलाड़ी अपने उम्दा प्रदर्शन के लिए उपस्थित रहेंगे। रिजवान रजा ने कहा कि नेपाल के प्रतिनिधिमंडल ने लगभग 350 खिलाड़ियों के आने की रजामंदी दी है जिसके लिए नेपाली दूतावास से संपर्क किया जा रहा है। इसके अलावा इजिप्ट, दक्षिण कोरिया, कांगो, बांग्लादेश, मलेशिया जैसे देशों से भी खिलाड़ी आ रहे हैं। इसके अलावा जिम्बांबे से भी बातचीत अंतिम प्रक्रिया में है।
रिजवान रजा ने कैबिनेट मंत्री को जानकारी दी कि फेडरेशन कम संसाधनों के बावजूद भी अब तक अनेकों खेल प्रतिस्पर्धा का आयोजन सफलतापूर्वक कर चुका है और इसे सराहना भी खूब मिली है। फेडरेशन के पब्लिक रिलेशंन व नेशनल वेलकम टीम के समन्वयक राकेश कुमार शाह के नेतृत्व में वहां उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने गोपाल राय से कार्यक्रम के ब्लू प्रिंट पर भी प्रकाश डाला। दिल्ली सरकार के पर्यावरण, वन, वन्य जीव, विकास और सामान्य प्रशासन के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने फेडरेशन के सभी पदाधिकारियों को सरकार की तरफ से हरसंभव मदद देने का भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों को आधार बनाकर भविष्य में भी ऐसे खेलों को प्रोत्साहन देने की योजना पर अमल करने की योजना है जो रोजगारपरक होने के साथ-साथ युवाओं, छात्रों के लिए भी प्रेरणादायक बने।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार युवाओं को प्रोत्साहन और खेल प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के लिए अनेकों कार्यक्रम सफलतापूर्वक चला रही है। दिल्ली सरकार के अधीनस्थ स्कूलों एवं अकादमी में खेल प्रतिस्पर्धा आयोजन किए जाते हैं। सेल्फ डिफेंस और श्रमसाध्य खेल भी पाठ्यक्रम का वृहत्तर हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि एआईटीएफ फेडरेशन जिस प्रकार से युवाओं को सेल्फ डिफेंस और खेल के माध्यम से प्रशिक्षित कर रही है, उससे उम्मीद बंधी है कि यहां से प्रशिक्षित खिलाड़ी देश-विदेश में नाम भी अपना नाम रोशन करेंगे। उन्होंने फेडरेशन के कुछ प्रशिक्षित ट्रेनर और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें इस अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में बेहतर प्रदर्शन करने और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी। फेडरेशन की तरफ से राकेश कुमार शाह ने बताया कि पूर्व में भी फेडरेशन के खिलाड़ियों ने अपने बेहतर प्रदर्शन से भारत का नाम रौशन किया है।
दिल्ली सरकार से सहयोग की अपेक्षा करते हुए उन्होंने बताया कि दिसंबर में प्रस्तावित इस आयोजन में फेडरेशन की थीम पर्यावरण संरक्षण, उच्चतर खेल प्रदर्शन और बेहतर स्वास्थ्य है। इस मौके पर एआईटीएफ के मीडिया एंड कम्युनिकेशन विभाग के प्रमुख व वरिष्ठ पत्रकार व राजनीतिक विश्लेषक रितेश सिन्हा ने फेडरेशन के आगामी कार्य, लक्ष्य और प्रस्तावित खेल प्रतिस्पर्धात्मक आयोजन की बारीकियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि दिसंबर में प्रस्तावित तीन दिवसीय अंतराष्ट्रीय आयोजन में भारत के लगभग सभी प्रांतों से 900 से अधिक खिलड़ियों एवं ट्रेनर के भाग लेने की संभावना है। फेडरेशन के संस्थापक अध्यक्ष एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के ताइक्वांडो प्रशिक्षक मास्टर जितेंद्र सिंह व रेखा सिंह ने मंत्री गोपाल राय का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया व संस्थान की गतिविधियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। विदित हो कि एआईटीएफ के इस आयोजन की सहयोगी संस्थाओं में स्वस्थ भारत न्यास, यूनिवर्स पीआर, आईएसीटी, गांधी स्पोर्ट्स क्लब सहित दर्जनों संस्थाएं के नाम प्रमुख है।