Sunday , April 6 2025
Breaking News

“पीएम मोदी मैंक्रों को दिखाएंगे आमेर किला और जंतर मंतर”

जयपुर । फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों 2024 के गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत के मुख्य अतिथि हैं। गुरुवार को वो दो दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं और जयपुर से इस दौरे का आगाज होगा।
गुरुवार को शाम 5.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का जयपुर में स्वागत करेंगे और उन्हें आमेर किला, जंतर-मंतर जैसी सांस्कृतिक और ऐतिहासिक जगहों पर ले कर जाएंगे। उसके बाद मैक्रों देर शाम दिल्ली पहुंचेंगे और फिर शुक्रवार को गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद फ्रांस के राष्ट्रपति भारतीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने राष्ट्रपति भवन जाएंगे, जहां उनके लिए भोज का आयोजन किया जाएगा।
राष्ट्रपति मैक्रों के दौरे से पहले जयपुर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। बुधवार को राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आमेर किला और जंतर-मंतर गए और तैयारियों का जायजा लिया।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

पश्चिम बंगालः पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से आठ लोगों की मौत

कोलकता । पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24-परगना ज़िले के पाथर प्रतिमा इलाक़े में एक पटाखा …

Leave a Reply

Your email address will not be published.