नई दिल्ली। दिल्ली के गणतंत्र दिवस समारोह में भाषण देते हुए गुरुवार को केजरीवाल ने कहा, “22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई, ये पूरे देश के लिए गर्व की बात है। दिल्ली सरकार राम राज्य से प्रेरणा लेते हुए चलाई है। हमारा फोकस सबके लिए अच्छी शिक्षा और अच्छे स्वास्थ्य पर रहता है। ”उन्होंने प्रधानमंत्री के उस बयान का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने भारत को पांच ट्रिलियन की इकॉनमी बनाने की बात कही थी।
केजरीवाल ने कहा, “देश को पांच ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाना है लेकिन चार ट्रिलियन अगर एक आदमी के पास हो और 140 करोड़ के पास सिर्फ एक ट्रिलियन ही हो तो इस विकास का क्या मतलब होगा।‘‘ ‘‘75 सालों में गरीब और गरीब होता गया और अमीर और भी अमीर होता गया.”। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने भाषण में यह भी कहा कि भगवान राम भेदभाव नहीं करते थे लेकिन हमारा समाज आज पूरी तरह बँटा हुआ है।
Check Also
“लखनऊ में बिल्डंग गिरने से कई लोगों की मौत”
लखनऊ । लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में हुए बिल्डिंग हादसे में देर रात मलबे से …