विधानसभा घेराव को पुलिस तंत्र रोकने का प्रयास कर रहा है – अजय राय

लखनऊ। 18 दिसंबर को विधानसभा को घेरने का एलान जबसे कांग्रेस ने किया है तब से प्रशासन लगातार अपनी नज़र बनाये हुए है । कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह सरकार तमाम लोकतांत्रिक मूल्यों को ताक पर रखकर आम जनता की आवाज को कुचल रही है। हम कांग्रेस के लोग इनको साफ शब्दों में चेतावनी देना चाहते हैं कि जिस तरह से यह कल के कांग्रेस के विधानसभा घेराव कार्यक्रम को लेकर पुलिस तंत्र का इस्तेमाल करके हमारे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को परेशान कर रहे है, रोक रहे हैं। कांग्रेस पार्टी मजबूती से इसका जवाब देगी और प्रदेश व्यापी आंदोलन खड़ा करेगी।
अजय राय ने कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता सरकार के तानाशाही रवैये, बेरोजगारी, महंगाई, जैसे मुद्दे पर सरकार से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है। चाहे जितनी नुकीली बैरिकेडिंग सरकार कांग्रेसियों को रोकने के लिए लगाए लेकिन अब कांग्रेसी भाजपा के इस कुशासन के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने के लिए मन बना चुका है।
राय ने कहा कि हमारा कल का विधानसभा घेराव ऐतिहासिक होगा और हम भाजपा के तानाशाही और उसकी दमनकारी नीतियों से डरने वाले नहीं है। हम हर हाल में विधानसभा का घेराव करेंगे और इस प्रदेश की निरंकुश सरकार को घुटनों पर लाने का काम करेंगे।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

न्यूक्लियर डील पर ट्रंप की ईरान को धमकी- ईरान का करारा जवाब

वाशिंगटन । अमेरिका की धमकियों का अब ईरान ने उसी की भाषा में जवाद दिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published.