मलिहाबाद। शहजाद अहमद खान। बेटी के घर जा रहे पिता की स्कूटी में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
काकोरी कस्बा निवासी रामरतन (55) अपनी पुत्री माल थाना क्षेत्र के ग्राम जलौली शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे स्कूटी से जा रहा था। जैसे ही वह जलौली मोड़ के पास पहुंचा वैसे ही पीछे से आ रहे तेज रफतार अज्ञात वाहन ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी सवार उछल कर सड़क के दूसरे किनारे पर जा गिरे। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गये। राहगीरो ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने गम्भीर हालत में सीएचसी पहुचाया। जहाँ सिर में गम्भीर चोट होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया
