संविधान तमाम नागरिकों को सामान्य अधिकार देता हैः मौलाना खालिद रशीद

लखनऊ। दारूल उलूम निजामिया फरंगी महल लखनऊ में गत वर्ष की भाँति तीन दिवसीय जमहूरियत पर आधारित प्रतियोगिता का आरम्भ हुआ। इसके अर्न्तगत तकरीर उर्दू में प्रथम अरीब अहमद उस्मानी, द्वितीय पुरस्कार मो0 उजैर जुबैर और तृतीय पुरस्कार मो0 अयाज को दिया गया। तकरीर अंग्रेजी में मो0 हारून शादाब को प्रथम और मो0 इस्माईल को द्वितीय पुरस्कार दिया गया। मुकाबला नजमख्वानी में प्रथम मो0 अफ़फान, द्वितीय पुरस्कार मो0 शाहनवाज और तृतीय पुरस्कार मो0 इस्माइल को दिया गया। जमहूरियत क्विज सीनियर गु्रप में प्रथम मो0 अयाज, द्वितीय मो0 उजैर जुबैर और तृतीय पुरस्कार अफ्फान आफाक़, चौथा पुरस्कार मो0 इब्राहीम को दिया गया। जमहूरियत जूनियर ग्रुप में प्रथम पुरस्कार मो0 उवैस, द्वितीय पुरस्कार मो0 नईम और तृतीय पुरस्कार मो0 निहाल और चौथ पुरस्कार मो0 यहिया अलतमश को दिया गया।
प्रतियोगिता में विद्यार्थियों से पूछा गया कि 26 जनवरी क्यों मनायी जाती है? गणतन्त्र दिवस किसे कहते है? देश के संविधान की बुनियादें क्या हैं? 15 अगस्त और 26 जनवरी का क्या महत्व है? देश के ध्वज में कितने रंग है?
विद्यार्थियों ने अपने उत्तर में बताया कि 26 जनवरी 1950ई0 को हमारे देश का संविधान लागू हुआ था। जमहूरियत एैसी सरकार का नाम है जिसमें देश के तमाम शहरियों को अपने धर्म, अपने विचार और प्रस्ताव रखने की आजादी प्राप्त है। उन्होने बताया कि भारत के संविधान बुनियाद तीन बातों पर है जमहूरियत, सेक्यूलरज्मि और सोशलिज्म। विद्यार्थियों ने बताया कि 15 अगस्त 1947 को हमारा देश फरंगी कब्जे से आजाद हुआ और 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ। उन्होने बताया कि हमारा देश के राष्ट्रीय ध्वज मे तीन रंग हैं।
इस अवसर पर दारूल उलूम के नाजिम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली इमाम ईदगाह लखनऊ ने नई नस्ल को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस समय देश में जमहूरियत की सुरक्षा करना और उसको मजबूत बनाना हम सब की अहम् जिम्मेदारी है। उन्होने कहा कि भारत के संविधान की धारा 25 और 41 में अल्पसंख्यकों और उनके धार्मिक, शैक्षिक अधिकारों की सुरक्षा की जिम्मेदारी खुले तौर पर दी गयी है। उन्होने कहा कि हमारा संविधान देश के तमाम नागरिकों को सामान्य अधिकार देता है। उन्होने कहा कि देश को आजाद कराने और देश का संविधान को लागू कराने में हमारे बुजुर्गो की कुबानियाँ उल्लेखनीय हैं। उन्होेने उपस्थित लोगों पर जोर दिया कि वह देश में जमहूरियत को बढ़ावा दें और देश की तरक्की में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें।
सवाल व जवाब के इस प्रतियोगिता में दारूल उलूम के प्रधानाचार्य मौलाना नईमुर्रहमान सिद्दीक़ी और अध्यापक मौलाना मुहम्मद सुफयान, मौलाना मो0 शमीम अहमद, मौलाना अतीकुर्रहमान, मौलाना अब्दुल लतीफ, क़ारी मुहम्मद हारून, कारी तनवीर आलम और कारी कमरूद्दीन मौजूद थे।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

आई,आई.एल.एम. अकादमी लायंस क्लब के साथ रक्तदान का आयोजन किया

लखनऊ। सामाजिक जिम्मेदारी और सामुदायिक जुड़ाव के एक उल्लेखनीय प्रदर्शन में, आई,आई.एल.एम. अकादमी ऑफ हायर …

Leave a Reply

Your email address will not be published.