शाहजहांपुर। मो0 आफाक । सम्पत्ति स्वामियों द्वारा अपना हाउस व वाटर टैक्स जमा नही किया है, ऐसे बकाएदारों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए मुख्य कर निर्धारण अधिकारी के नेतृत्व में सदर बाजार, बहादुरगंज सब्जी मंडी में स्थित लगभग 26 प्रतिष्ठानों/दुकानों को सील किया गया व हिदायत दी गयी कि अपना भवन व वाटर टैक्स नगर निगम में आकर जमा करें, जिसके बाद ही उनकी दुकानों को खुलवाया जाएगा। कुछ सम्पत्ति स्वामियों के प्रतिष्ठानो को सील करने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल नगर निगम में पहुँचकर अपने सम्पत्ति से सम्बंधित बकाया हाउस व वाटर टैक्स जमा कराया गया, जिसके तुरंत बाद नगर निगम टीम द्वारा उनके प्रतिष्ठानों को खुलवा दिया गया। बाकी नगर निगम के अन्य छोटे व बड़े बकायेदारों को निर्देशित किया गया कि अपनी संपत्ति पर बकाया कर शीघ्र ही जमा करा दे, अन्यथा की स्थिति में सम्बंधित सम्पत्ति को सील कर दिया जाएगा। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्ष 2024-25 से सम्बंधित बकाया को कर को मार्च माह के अंत तक जमा करा दे, जिससे बकाया कर पर लगने वाले अतिरिक्त 12 प्रतिशत ब्याज से बचा जा सके। इसके साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि हाउस व वाटर टैक्स से सम्बंधित बकाया कर बकायेदारों द्वारा आज लगभग 8 लाख रुपए की धनराशि जमा की गई है। अभियान के समय कर अधीक्षक, राजस्व निरीक्षक, कर संग्रह कर्ता, प्रवर्तन दल टीम उपस्थित रहे।
