लखनऊ । 27-29 जुलाई, 2023 तक आईआईएलएम एकेडमी ऑफ हायर लर्निंग, लखनऊ में आयोजित ‘‘व्यापार में भविष्य के रुझान ज्ञान, कौशल, स्थिरता, नवाचार और प्रौद्योगिकी’’ पर एआईसीटीई द्वारा प्रायोजित वर्चुअल इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस 28 जुलाई, 2023 को सफलतापूर्वक अपने दूसरे दिन की कार्यवाही का आयोजन किया। सम्मेलन के दूसरे दिन भारत और विदेशों के लेखकों ने एच.आर. और ओ.बी., आई.टी., आपरेशन्स और एनालिटिक्स पर अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। उन्हें तकनीकी सत्रों के प्रसिद्ध और विशेषज्ञ सत्र अध्यक्षों से मूल्यवान और उत्पादक फीडबैक प्राप्त हुआ। आज के तेजी से बदलते कारोबारी माहौल में, नवाचार, एच.आर. और ओ.बी., आई.टी., आपरेशन्स और एनालिटिक्स के महत्व पर चर्चा की गई, जबकि शोध निष्कर्षों को सम्मानित लेखकों द्वारा साझा किया गया।
Check Also
कांग्रेस चलाएगी पूरे प्रदेश में आरटीआई जागरुकता अभियान
लखनऊ। मुख्य रूप से भ्रष्टाचार के खिलाफ 2005 में डॉ0 मनमोहन सिंह की सरकार में …