Breaking News

आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी अभी से शुरु करने की ज़रुरत – खाबरी

लखनऊ, । उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व सांसद श्री बृजलाल खाबरी जी की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश मछुआरा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सम्पन्न हुई।
बैठक में आये पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव हमारे निकट है, ऐसे में हम सभी को पूरी ताकत के साथ संगठन को मजबूत करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हमारे समक्ष विभिन्न स्थितियां हैं जिन्हें हमें समझने की जरूरत है। छोटे-छोटे कार्यक्रमों के माध्यमों से लोगों को जागरूक कर कांग्रेस से जोड़ने की दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है। किसी भी सूरत में हम लोगों को लोकसभा चुनाव में जीत हासिल कर श्री राहुल गांधी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाना है। जिसके लिए हमें वोटर लिस्ट में अभी से ही अपने लोगों के नाम जुड़वाने के लिए लगने की आवश्यकता है।

खाबरी ने कहा कि आज हमारे देश का संविधान एवं लोकतंत्र खतरे में है। पूरे देश में नफरत एवं विघटन का माहौल व्याप्त है, मणिपुर हिंसा इसका जीता-जागता उदाहरण है, जहां महिलाओं को नग्न घुमाया गया जो कि पूरे देश को शर्मसार करने वाली घटना है। महंगाई, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, किसानों की समस्या, जैसे गंभीर मुद्दों पर बात न करके मन की बात सुनाई जा रही है, जिससे देश एवं प्रदेश की जनता का कोई लाभ नहीं होने वाला।

उन्होंने कहा कि जनहित के ज्वलंत मुद्दों तथा देश के संविधान एवं लोकतंत्र की रक्षा हेतु हमारे नेता आदरणीय श्री राहुल गांधी जी लगभग 4000 किलोमीटर तक की पैदल यात्रा की जिस दौरान उन्होंने कई पीड़ित लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए भविष्य में उन्हें दूर करने का आश्वासन दिया। ऐसे में हम सभी का नैतिक कर्तव्य बनता है कि हमें अपने श्री राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा के मुख्य उद्देश्य जो कि समाज में नफरत एवं विघटन की खाई को पाटने का है, उसे गांव-गांव, घर-घर जाकर लोंगों को बताना है।
बैठक में प्रदेश मछुआरा कांग्रेस कमेटी के पूर्वी जोन के अध्यक्ष देवेन्द्र निषाद, पश्चिमी के देवेन्द्र कश्यप, उपाध्यक्ष सोमपाल कश्यप, संगठन महासचिव सुरेश पाल कश्यप, अशोक कश्यप, संगठन सचिव विक्रांत साहनी, जिलाध्यक्ष अशोक निषाद, समन्द्र कश्यप, राजेश साहनी, रामकुमार कश्यप, बृजमोहन कश्यप, महेन्द्र निषाद, आदि उपस्थित रहे।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

10 दिसंबर तक संभल में बाहरी लोग प्रतिबंधित

संभल । उत्तर प्रदेश के संभल में जिला प्रशासन ने दस दिसंबर तक बाहरी लोगों …

Leave a Reply

Your email address will not be published.