Breaking News

केंद्र सरकार में लाखों पद खाली और युवा हो रहे ओवर एज

नई दिल्लीः एक तरफ जहाॅं देष का युवा नौकरी की आस में ओवर एज हो रहा है वहीं सरकारी विभागों में लाखों पोस्ट खाली पड़ी जिनको अगर वक्त रहते भरा जाता तो लाखों युवाओं के सपने साकार हो सकते थे । सरकार ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में कहा है कि केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में करीब 10 लाख पद खाली हैं। तृणमूल कांग्रेस और भारत राष्ट्र समिति की सांसद माला रॉय और नामा नागेश्वर राव के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि 1 मार्च 2023 तक सरकारी विभागों में 9,64,359 पद खाली थे। सिंह ने लिखा कि ये आंकड़े व्यय विभाग की वेतन अनुसंधान इकाइयों की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार हैं। सांसदों ने प्रधानमंत्री से निम्नलिखित प्रश्नों के जवाब मांगे थे ।
1. 30 जून, 2023 तक पिछले 10 वर्षों के दौरान देश भर में निगमों और अन्य सरकारी एजेंसियों सहित सरकारी विभागों में मौजूद कुल रिक्त पदों का विवरण.
2. 2. क्या पिछले दस वर्षों के दौरान सभी रिक्तियां भरी गईं, यदि हां, तो वर्ष-वार ब्योरा क्या है और यदि नहीं, तो इसके क्या कारण हैं.
3. सभी रिक्तियों को भरने के लिए क्या कार्रवाई की गईध्प्रस्तावित है और भर्ती कब तक पूरी हो जाएगी?
सिंह के जवाब में कहा गया कि केंद्रीय मंत्रालय, विभाग, केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, स्वायत्त निकाय (स्वास्थ्य और शिक्षा संस्थान, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक सहित) कर्मचारियों की भर्ती ‘या तो सीधे या एजेंसियों के माध्यम से (जैसे कर्मचारी चयन आयोग, संघ लोक सेवा आयोग, रेलवे भर्ती बोर्ड, बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान आदि)’ करते हैं. जवाब में दावा किया गया कि, ‘विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में रिक्त पदों को भरना एक सतत प्रक्रिया है। जवाब में कहा गया है, ‘रोजगार मेले के हिस्से के रूप में रिक्त पदों को मिशन मोड में भरा जा रहा है। देश भर में रोजगार मेला कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और नई नियुक्तियों को विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों/विभागों/केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (सीपीएसयू)/स्वायत्त निकायों/सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों आदि में शामिल किया जा रहा है। मालूम हो कि इसी साल फरवरी में सरकार ने बताया था कि केंद्र सरकार के 78 मंत्रालयों और विभागों में 9.79 लाख से अधिक रिक्तियां हैं। इनमें से रेलवे में 2.93 लाख, रक्षा (सिविल) में 2.64 लाख और गृह मंत्रालय में 1.43 लाख रिक्तियां हैं। बीते मई महीने में सूचना के अधिकार (आरटीआई) कानून के तहत मिली जानकारी के अनुसार, जून 2023 तक रेलवे में लगभग 2.74 लाख पद खाली थे, जिनमें से 1.7 लाख से अधिक पद सुरक्षा श्रेणी से संबंधित थे।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय अधिनियम, 2019 में संशोधन

लखनऊ ।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षा क्षेत्र में …

Leave a Reply

Your email address will not be published.