“जो योजना रायबरेली आयेगी वह अमेठी आयेगी ये मेरी गारंटी है – राहुल गांधी”

गौरीगंज/अमेठी । रायबरेली और अमेठी में इस समय चुनाव प्रचार चरम पर है । सभी पार्टियाॅं अपना पूरा जोर लगाकर जनता को अपने पाले में करने को बेचैन है । इण्डिया गठबंधन प्रचार के मामले दूसरों पर भारी पड़ रहा है । इसी सिलसिले में राहुल गांधी , अखिलेश यादव,सोनिया गांधी , प्रियंका गांधी पूरे जोर शोर प्रचार में लगी हुई है । इण्डिया गठबंधन की रैली में नेताओं ने जमकर भाषण दिये । राहुल गांधी ने कहा कि अमेठी में पहली बार मैं 42 साल पहले आया था। जब मैं 12 साल का बच्चा था, अपने पिता के साथ आया था। 42 साल हो गए और मैं आपको कहना चाहता हूं कि जो भी मैंने राजनीति में सीखा है, वो अमेठी की जनता ने मुझे सिखाया है। 12 साल का था, पिता जी के साथ आया। उस समय यहाँ पर सड़कें नहीं थी, ऊसर जमीन थी, कोई विकास नहीं था और मैंने अपनी आँखों से अमेठी का और मेरे पिता का जो रिश्ता था, जो प्यार था, जो मोहब्बत थी, देखी और वही मेरी भी राजनीति है।
राहुल गांधी ने कहा आप ये मत समझिए कि मैं रायबरेली से चुनाव लड़ रहा हूं, मैं आपका हूं, अमेठी का हूं, था, और रहूंगा ।
राहुल गांधी ने कहा कि भाइयों और बहनों, 2024 का चुनाव अलग चुनाव है। पहली बार किसी राजनैतिक पार्टी ने, उनके नेताओं ने, साफ कहा कि हम इस संविधान को खत्म कर देंगे (संविधान की प्रति दिखाते हुए कहा), नष्ट कर देंगे, फेंक देंगे। भाईयो और बहनो, ये गांधी जी की, अंबेडकर जी की, जवाहरलाल नेहरू जी की और हिंदुस्तान के सारे के सारे नागरिकों की देन है। आप इसको मिटने दोगे (जनता ने कहा- नहीं), कोई शक्ति है दुनिया में, जो इसको मिटा सकती है (जनता ने फिर कहा- नहीं)।

पहला काम, भाईयो और बहनो, संविधान की रक्षा करनी है, क्योंकि ये आपकी आवाज है, ये आपका भविष्य है, इसमें आपकी सोच है। जो भी गरीबों के लिए हुआ है आज तक हिंदुस्तान में, चाहे जमीन का अधिकार हो, किसानों की मदद हो, हरित क्रांति, श्वेत क्रांति, जो भी प्रगति हुई है, भाईयो और बहनों, इस किताब के बल पर हुई है, यही आपकी प्रगति की नींव है और नरेन्द्र मोदी इसको नष्ट करना चाहते हैं।
अगर संविधान समाप्त हो जाएगा, तो पब्लिक सेक्टर खत्म हो जाएगा, नौकरियां खत्म हो जाएंगी, महंगाई आसमान तक पहुंच जाएगी, रिजर्वेशन खत्म हो जाएगा और आपके जो सारे के सारे हक हैं, वो एक के बाद एक, आपसे छीन लिए जाएंगे।
भाईयो और बहनो, सच्चाई यह है कि इसके बिना हिंदुस्तान में 22-25 अमीर लोगों के पास हक बचेंगे। किसानों के हक, मजदूरों के हक, युवाओं के हक, माताओं- बहनों के हक सब छीन लिए जाएंगे। इसीलिए सबसे जरूरी काम है, इस संविधान की रक्षा करना, जान से रक्षा करनी है, दिल से रक्षा करनी है।
राहुल गांधी ने कहा नरेन्द्र मोदी जी के आजकल बहुत इंटरव्यू चल रहे हैं, मीडिया वालों से इंटरव्यू कर रहे हैं, वही गोदी मीडिया वालों से, मोदी मीडिया वालों से। भाईयो और बहनो, ये मीडिया वाले जो हैं, ये आपके नहीं हैं, ये हमारे नहीं हैं, ये अडानी-अंबानी के हैं, ये नरेन्द्र मोदी जी के हैं। आपने कभी मीडिया में किसान की बात सुनी है (जनता ने कहा- नहीं), मजदूर की सुनी है (जनता ने फिर कहा- नहीं), बेरोजगारी की, महंगाई की कभी सुनी है मीडिया में, (जनता ने एक बार फिर कहा- नहीं), नहीं।
तो नरेन्द्र मोदी जी का आजकल इंटरव्यू कराया जा रहा है। कमरे में बैठाते हैं, 2-3 गोदी मीडिया वालों को साइड में बैठाते हैं, वहां टेलिप्रॉम्पटर तो है नहीं, टेलिप्रॉम्पटर तो रहे नहीं, किसी ने मुझे एक इंटरव्यू भेजा, उसने कहा कि हिंदुस्तान में अमीर बढ़ते जा रहे हैं, चुने हुए लोग और अमीर होते जा रहे हैं और गरीब लोग, और गरीब होते जा रहे हैं।

पत्रकार ने नरेन्द्र मोदी जी से पूछा कि अमीर, अमीर होते जा रहे हैं और गरीब, गरीब होते जा रहे हैं, इसके बारे में आप क्या सोचते हो? नरेन्द्र मोदी जी का जवाब आता है, अकड़कर बोलते हैं- क्या सबको एक जैसा बना देना चाहिए? नरेन्द्र मोदी जी चाहते हैं कि देश में अमीर लोग 22-25 लोग अमीर रहें और गरीब लोग गरीब रहें।
भाईयो और बहनो, नरेन्द्र मोदी जी ने 16 लाख करोड़ रुपया 22 लोगों का कर्जा माफ किया है, 22 लोगों का 16 लाख करोड़ रुपया। 16 लाख करोड़ रुपया, मतलब- 24 साल का मनरेगा का पैसा नरेन्द्र मोदी जी ने 22 लोगों की जेब में डाल दिया। हमने कर्ज़माफी की थी, 70 हजार करोड़ रुपए की, 24 साल अगर कर्ज़माफी हो, तो उतना पैसा नरेन्द्र मोदी जी ने 22 लोगों का कर्जा माफ किया है।
राहुल गांधी ने कहा कि अब सवाल उठता है कि कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन क्या करेगी? मैं आपको आज, अमेठी की जनता को, माताओं- बहनों को ये बताने आया हूँ, भाइयों और बहनों, अगर वो 22 अरबपति बना सकते हैं, तो हम लोग, खरगे जी, राहुल गांधी, अखिलेश यादव, हम करोड़ों लखपति बना सकते हैं। अमेठी के गरीब लोगों से कह रहा हूं, अच्छी तरह सुनिए- 4 जून, अमेठी के सारे के सारे गरीब लोगों की लिस्ट बनेगी, उत्तर प्रदेश के गरीब लोगों की लिस्ट बनेगी, हर प्रदेश के गरीब लोगों की लिस्ट बनेगी, 4 जून को।
4 जून, लिस्ट बनेगी, हर गरीब परिवार में से अमेठी के हर गरीब परिवार में से एक महिला का नाम चुना जाएगा, एक महिला का नाम अमेठी के हर गरीब परिवार में से चुना जाएगा, वैसा ही जैसे अमेठी में होगा, वैसे ही पूरे हिंदुस्तान में होगा और फिर 5 जून को हम कानून बना देंगे, भाईयो और बहनो, अमेठी के हर गरीब परिवार में एक महिला चुनी जाएगी, उसके बैंक अकाउंट में साल का 10 हजार नहीं, 50 हजार नहीं, 70 हजार नहीं, 80 हजार नहीं, 90 हजार नहीं, साल का 1 लाख रुपया बैंक अकाउंट के अंदर।
4 जुलाई- 8,500 रुपए बैंक अकाउंट के अंदरय 4 अगस्त- 8,500 रुपए, हर महीने पहली तारीख, खटाखट, खटाखट, खटाखट, खटाखट अंदर, मीडिया वाले जो बोलना चाहते हैं, बोलो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता और मैं बता रहा हूँ, ज्यादा बोला तो, 1 लाख नहीं, 2 लाख कर देंगे। मैं तंग आ गया हूँ, 24 घंटे मीडिया वाले अमीरों की बात करते हैं, अंबानी की शादी दिखाते हैं, 8 करोड़ की घड़ी दिखाते हैं और गरीबों की बात कभी नहीं करते, इसलिए 1 लाख रुपए हर गरीब परिवार के बैंक अकाउंट में साल का, 8,500 रुपए खटाखट, खटाखट, खटाखट, महीने का अंदर।

राहुल गांधी ने अमेठी के विकास को उपेक्षित करने पर नरेंद्र मोदी को घेरा और कहा कि नरेन्द्र मोदी जी ने यहां अमेठी की जनता पर आक्रमण किया। हम फूड पार्क लाए थे, फूड पार्क से अमेठी बदल जाती, 40 अलग-अलग कारखाने लगते, यहाँ पर चिप्स के कारखाने, अचार के कारखाने, टोमैटो कैचप के, फूड प्रोसेसिंग के सारे के सारे कारखाने लगते, नरेन्द्र मोदी जी ने वो आपसे छीना। फूड पार्क आपको रोजगार देता, फूड पार्क लाखों लोगों को यहां पर रोजगार देता, उनकी जिंदगी बदलता, नरेन्द्र मोदी जी ने फूड पार्क छीन लिया।

ट्रिपल आईटी छीन लिया, जो भी हमने यहां दिया, वो नरेन्द्र मोदी जी ने छीनने की कोशिश की। बहुत काम किया यहां पर हमने, यहां पर नेशनल हाईवे का जाल मैंने फैलाया, हर कोने में हमने नेशनल हाईवे अमेठी में फैलाया, अमेठी को बाकी हिंदुस्तान से जोड़ा, पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट, राष्ट्रीय उड़ान अकेडमी, एचएएल, बीएचईएल, सीआरपीएफ ट्रेनिंग कैंप, कार्बाइड वाली फैक्ट्री, जिसके बारे में मैं आपको बताऊँगा। कार्बाइड वाली फैक्ट्री, जिसका कॉन्ट्रैक्ट नरेन्द्र मोदी जी ने कैंसिल किया, अडानी जी की मदद करने के लिए, वो भी आपके हाथ से इन्होंने छीना।
भाईयो और बहनो, अग्निवीर सेना को नहीं चाहिए था। अग्निवीर नरेन्द्र मोदी जी ने अडानी की मदद करने के लिए सेना पर थोपा है, ये सेना नहीं चाहता, इसलिए हम अग्निवीर योजना को कैंसिल कर रहे हैं, खत्म कर रहे हैं।
राहुल गांधी ने अमेठी प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा के बारे में बोलते हुए कहा भाईयो और बहनो, एक बात मैं आपसे कहना चाहता हूँ, देखिए, किशोरी लाल शर्मा जी, ये आपके लिए 40 सालों से ज्यादा से काम कर रहे हैं। मैं आपको बताना चाहता हूँ, इनके साथ पापा ने, मेरे पिता जी ने 150 कॉर्डिनेटर बनाए थे, 150 राजीव गांधी जी ने कॉर्डिनेटर बनाए थे, उसमें किशोरी लाल शर्मा जी थे और उसमें 150 और अलग-अलग लोग थे। किशोरी जी ने अमेठी में काम किया, आपके लिए काम किया, मगर अगर आप उन बाकी कोऑर्डिनेटर को देखो, तो कोई पीसीसी प्रेसिडेंट बना, कोई मंत्री बना, कोई एमएलए बना, अलग-अलग स्टेट्स में, ये सारे के सारे लोग, कहीं एमपी बने, कहीं एमएलए बने, कहीं पीसीसी प्रेसिडेंट बने, इन्होंने स्टेट चलाए, मगर किशोरी जी ने 40 साल अमेठी की जनता के लिए दिए हैं। इन्होंने आपके लिए सेक्रिफाइस ( त्याग )किया है, मैं आपको बता रहा हूँ। इन्होंने अपना राजनीतिक कैरियर अमेठी के लिए सैक्रिफाइस किया है, अपना खून-पसीना अमेठी को दिया है। इनको आप एमपी बनाइए, मैं आपको दिल से कह रहा हूँ, अमेठी की जनता को कह रहा हूँ, मेरा आपके साथ गहरा रिश्ता है, आप इनको एमपी बनाइए, ये लोकसभा में आपकी आवाज रखेंगे। इनमें कोई अहंकार नहीं है। अहंकार से नुकसान होता है, अहंकार से अमेठी का बहुत जबरदस्त नुकसान हुआ है, इनमें जरा सा भी अहंकार नहीं है, ये कांग्रेस पार्टी के वर्कर थे, अब लीडर हैं, ये आपके मेम्बर ऑफ पार्लियामेंट बनेंगे, दिल से आपके लिए काम करेंगे, खून-पसीना आपको देकर काम करेंगे।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

पश्चिम बंगालः पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से आठ लोगों की मौत

कोलकता । पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24-परगना ज़िले के पाथर प्रतिमा इलाक़े में एक पटाखा …

Leave a Reply

Your email address will not be published.