Breaking News

पिंक रन में महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा

लखनऊ। कजरी को देखे सारा गांव, रूक जाए तो जीवन ठहरा, ठहरे नहीं हैं पांव… नुक्कड़ नाटक में कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किये गये इस गीत की पंक्तियों की तरह महिला शक्ति के कदम नहीं ठहरे। वो एकजुट हुयीं, हुंकार भरी और नये युग की ओर बढ़ने का संकल्प लेकर पिंक रन में शान से दौड़ीं। लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा शनिवार को आयोजित किये गये शक्ति उत्सव में स्कूल-कॉलेज की छात्राओं के साथ महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
शक्ति उत्सव की शुरूआत 1090 चौराहे पर हुई। जहां सर्वप्रथम वाई0डी0पी0 परफॉरमिंग आर्ट के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महिलाओं को नयी स्किल सीखने, समाज की विभिन्न गतिविधियों में शामिल होने, शारीरिक और मानसिक मजबूती को बढ़ाने का संदेश दिया। साथ ही अन्याय के खिलाफ “औरतें उठी नहीं तो जुल्म बढ़ता जाएगा, जुल्म करने वाला सीनाजोर बनता जाएगा” और “कजरी को देखे सारा गांव, रुक जाये तो जीवन ठहरा, ठहरे नहीं हैं पांव” जैसी पंक्तियों की प्रस्तुति से महिला को उनके अधिकारों के प्रति सजग किया। इसके बाद 1090 चौराहे से लेकर डॉ0 राम मनोहर लोहिया पार्क तक 2.5 किलोमीटर की पिंक रन हुयी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भारतीय ओलंपिक एथलीट अर्जुन पुरस्कार विजेता पद्मश्री सुधा सिंह ने 1090 चौराहे से पिंक रन को फ्लैग ऑफ किया। उन्होंने महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह पिंक रन सिर्फ कुछ किलोमीटर की दौड़ नहीं है, बल्कि यह नये युग की ओर बढ़ने का प्रतीक है। जहां महिलाएं बिना किसी डर और बाधा के आगे बढ़ते हुए समाज को नयी ऊंचाइयों पर ले जाएंगी।

शक्ति उत्सव के अंतर्गत डॉ राम मनोहर लोहिया पार्क में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। इसमें देश के पहले महिला मिशन रॉक बैंड ‘मेरी जिंदगी’ के कलाकारों ने लाइव परफॉरमेंस दिया। उन्होंने महाकुंभ को समर्पित मां गंगे.. गीत से परफॉरमेंस की शुरूआत की। जिसके बाद बोलो-बोलो…, अपनी आवाज बुलंद करें महिलाएं…, उड़ने दो हमें तो… जैसे गीतों की प्रस्तुति से महिलाओं को अपने संग झूमने पर मजबूर कर दिया। इस तरह बैंड की फाउंडर जया तिवारी सहित निहारिका दुबे, मेघना श्रीवास्तव, सौभाग्य दीक्षित, आयती शर्मा, सुकांशी प्रजापति ने शानदार प्रस्तुति से बेटियों के हक की आवाज बुलंद की। कार्यक्रम में लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्षध्मण्डलायुक्त डॉ0 रोशन जैकब ने सभी महिला प्रतिभागी के प्रयासों की सराहना की।

साहस, सुरक्षा व स्वावलंबन के भरे रंग
कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल-कॉलेज की छात्राओं के अलावा महिलाओं ने भी हिस्सा लिया और कागज पर साहस, सुरक्षा व स्वावलंबन के रंग भरकर आकृतियों को जीवंत कर दिया। सभी पेन्टिंग इतनी आकर्षक बनी थीं कि ज्यूरी पैनल को इनमें से सर्वश्रेष्ठ कृतियों का चयन करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। प्रतियोगिता में 6-12 वर्ष आयु वर्ग में अंशिका को प्रथम पुरस्कार, रिया को द्वितीय तथा प्रतीक्षा शुक्ला को तृतीय पुरस्कार मिला। वहीं, 13-18 वर्ष आयु वर्ग में श्रद्धा मिश्रा को प्रथम, मुस्कान गुप्ता को द्वितीय तथा सीमा साहू को तृतीय स्थान मिला। इसी तरह 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में रश्मि श्रीवास्तव ने प्रथम, सिदरा रियाज ने द्वितीय तथा शेख अंसरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

पिंक रन में महिलाओं ने झोंकी ताकत
2.5 किलोमीटर की पिंक रन में महिला प्रतिभागियों ने अपनी पूरी ताकत झोंकी। कोई स्पोर्ट्स शूज पहनकर दौड़ा तो किसी ने नंगे पांव ही उड़ान भर दी। पिंक रन के विजेताओं में 10,000 रूपये का प्रथम पुरस्कार पूजा निषाद को मिला। वहीं, अंजलि को द्वितीय पुरस्कार के रूप में 7,500 रूपये और सुप्रिया को 5,000 रूपये का तृतीय पुरस्कार मिला। मुख्य अतिथि भारतीय ओलंपिक एथलीट सुधा सिंह व मण्डलायुक्त डॉ0 रोशन जैकब ने पिंक रन व चित्रकला प्रतियोगिता की विजेता प्रतिभागियों को कैश प्राइज, ट्रॉफी व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।

शिल्पकला प्रदशर्नी ने लोगों को किया आकर्षित
शक्ति उत्सव में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा शिल्पकला प्रदर्शनी लगायी गयी। उक्त सभी संस्थाएं महिला नेतृत्व में कार्य करती हैं। इसमें जूट फॉर लाइफ, बाला फाउंडेशन, चौतन्य वेलफेयर फाउंडेशन, स्वप्ना फाउंडेशन व विज्ञान फाउंडेशन के स्टॉल पर लोगों की काफी भीड़ उमड़ी। इसके अलावा शिरोज हैंग आउट कैफे के स्टॉल पर लोगों ने लजीज व्यंजनों का जायका लिया। कार्यक्रम में आई0ए0एस गुंजिता अग्रवाल, एलडीए सचिव विवेक श्रीवास्तव, अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा एवं सी0पी0 त्रिपाठी, विशेष कार्याधिकारी वन्दना पाण्डेय, प्रोग्रामर प्रेरणा रानी समेत लखनऊ विकास प्राधिकरण के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

घायलों से मुलाक़ात करने श्रीनगर पहुंचे राहुल गांधी

श्रीनगर । पहलगाम में हुए हमले में घायल लोगों से मुलाकात करने लोकसभा में नेता …

Leave a Reply

Your email address will not be published.