AI Generated

अपहरण की गई छात्रा को ग्रामीणों ने सकुशल छुड़ाया

मलिहाबाद। शहज़ाद अहमद खान । पैदल स्कूल जा रही नाबालिक छात्रा का एक युवक ने अपहरण कर लिया । नाबालिग छात्रा के चिल्लाने की आवाज सुन ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर युवक के चंगुल से सकुशल बरामद कर लिया । माल पुलिस ने पिता की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है ।
माल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किसान की 9 वर्षीय पुत्री ग्राम लतीफपुर स्थित महेश सिंह सरस्वती इंटर कालेज में पढ़ने जाती है । जो प्रतिदिन की तरह शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे स्कूल पढ़ने जा रही थी। रास्ते में ग्राम रनीपारा व दनौर के बीच सजिया तालाब के निकट माल थाना क्षेत्र के ग्राम आंट गढ़ी सौरा निवासी पिंकू बाइक यूपी 32 जेए 7954 से आकर नाबालिग छात्रा को रोक उसे स्मार्ट फोन दिखा झाड़ियों में चलने की बात कहने लगा जिस पर नाबालिग छात्रा रोने लगी। जिसके बाद युवक उसे जबरन बाइक पर बैठाकर अपहरण की नियत से दनौर निवासी राजू के बाग तक ले गया। तभी रास्ते से गुजर रहे रनीपारा निवासी संजय सिंह, भीम सिंह ने नाबालिक छात्रा के रोने की आवाज सुन मौके पर पहुंच कर उसे युवक के चंगुल से छुड़ा लिया। माल पुलिस ने नाबालिग छात्रा के पिता की तहरीर पर पास्को एक्ट सहित अपहरण का मुकदमा पंजीकृत किया है ।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

जाहिलियत और गुरबत, कैंसर और टीबी से बड़ी बीमारी-डा0कौसर उस्मान

लखनऊ। एसोसिएशन आफ मुस्लिम डाक्टर्स (एएमडी) की मीटिंग इस्लामिक सेंटर ऐशबाग,ईदगाह में आयोजित की गई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *