करेंट मीडिया न्यूज़
शहज़ाद अहमद खान
मलिहाबाद। रहीमाबाद थाना क्षेत्र के देवीखेड़ा गांव निवासी युवक अरविंद को ज़मीनी विवाद में बृहस्पतिवार देर रात लगभग आठ बजे चाचा व दो अज्ञात लोगों ने रास्ते में घात लगाकर लाठी डंडों से जम कर मारा पीटा। पुलिस ने अरविंद की तहरीर पर आरोपी चाचा महेश,रूपचंद व दो अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज़ किया है।
पीड़ित अरविंद ने बताया कि घर के सामने उनकी खाली ज़मीन पड़ी हुई है।जिसको सगे चाचा महेश,रूपचंद जबरदस्ती कब्ज़ा करना चाहते हैं। जिसको लेकर कई बार उक्त लोग मार पीट कर चुके हैं। आरोप है कि बृहस्पतिवार को देर रात वह बाइक से घर आ रहे थे। गांव से कुछ दूरी पर उक्त लोगों ने रास्ता रोक जमकर मारा पीटा।
Check Also
चौकी निर्माण से अपराधियों पर रहेगी नजर – एडीसीपी
मलिहाबाद । शहज़ाद अहमद खान । मलिहाबाद क्षेत्र में स्थापित नई पुलिस चौकी का बुधवार …
Current Media