“अजीमुश्शान जलसे का आयोजन”

मलिहाबाद। मलिहाबाद के मोहल्ला मोहम्मद टोला में एक नूरानी जलसा व मिलादे मुस्तफा मुनाअकिद की गई जिसमे मुल्क भर से मशहूर वा मारूफ उल्मा इकराम , हाफिज और नातिया शायरों ने शिरकत की । जलसे में निज़ामत तौसीफ रज़ा व सदारत मौलाना सईद अनवर मिस्बाही ने की । जलसे में मौलाना फैजुददीन मिस्बाही,मौलाना सदाकत हुसैन लखीमपुरी,हजरत मौलाना ज़हीरुद्दीन अब्बास, हजरत मौलाना शाहबाज़ अहमद नूरी ने खिताब किया ।

जलसे में नातिया शायर इस्लाम कारी नदीम,इस्लाम इकबाल अहमद क़ादरी बहराईची, ने नातिया कलाम से जलसे में समा बांधा । सदर कमेटी डॉक्टर शेख सिराज बाबा, ने बताया कि इस तरह के जलसों से लोगों में मोहब्बत और भाईचारे को बढ़ावा मिलता हैं । जलसा रात 2ः30 बजे तक चला इसमें सैकड़ो आशिक ए रसूल, ने शिरकत करी । मुल्क और दुनियां में अमन शांति के लिऐ हजरत शाह मुहम्मद उमर जीलानी साहब ने दुआ करी और उसके बाद तब्बरूक तकसीम किया गया । जसले में हजरत कारी सगीर अहमद खतीब ओ इमाम मुहम्मदी मसजिद कोषाध्यक्ष इंतजामिया कमेटी, सलीम ,महामंत्री,फुरकान खान मंत्री, तस्लीम खान उपाध्यक्ष, अब्दुस्सलाम संयुक्तमंत्री, शब्बू खान संगठन मंत्री, अयाज, कैफ नईम, शदीद, नवाब, मुस्तकीम, तस्लीम, राजा,, परवेज खां, अय्यूब, सैफ नजर,, हाफिज ताहिर, लुकमान अंसारी, भोला मियां,, आजाद,जियाउद्दीन,, जीशान मिर्जा, जैद,, अद्नान, मुस्तुफा आदि ने शिरकत करके जलसे को कामयाब बनाने में अपना योगदान दिया ।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

कुरान को समझना, उस पर अमल करना और उसका प्रचार करना सबसे अच्छा काम है: मौलाना बिलाल नदवी

लखनऊ  । दारुल उलूम इक़रा मिश्री बगिया जल निगम रोड, बालागंज में जिन बच्चों ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published.